ऋषिकेश : भाजपा ने  मनीष बनवाल का टिकट काटा, हुए बागी, भरा नामांकन निर्दलीय 

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : भारतीय जनता पार्टी [BJP} के एक युवा और कर्मठ कार्यकर्ता रहे #मनीष #बनवाल का टिकट काट दिया है. बनवाल ने मंगलवार को निर्दलीय प्रत्याशी  के तौर पर नामांकन किया है. वार्ड संख्या ७ मायाकुंड से. वे निवृतमान पार्षद हैं माया वार्ड संख्या के. मनीष के अनुसार, वे  बचपन से संघ [आरएसएस] के  स्वयं सेवक रहे हैं. पहली बार बूथ समिति का अध्यक्ष  बने. 2013 में #चंद्रेश्वर नगर से निर्दलीय चुनाव लड़ा था. सन 2018 तक वे बूथ  अध्यक्ष, शक्ति केंद्र संयोजक के पद पर रहे.  2018 में पार्षद का चुनाव लड़ा और #पार्षद बने. 2019 शक्ति केंद्र संयोजक रहे. उसके बाद किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष  रहे. मनीष के अनुसार वे आध्यात्मिक विचारों के ब्यक्ति हैं. लोगों की सेवा करना उनके कर्म में है. आम जन की सेवा को सर्वोपरि मानते हैं. पार्टी ने टिकट नहीं दिया इस बार. दुःख होना स्वाभाविक था. लेकिन मुझे मेरे कामों और इश्वर पर भरोसा है. जनता का आशीर्वाद साथ है. निर्दलीय #चुनाव लडूंगा जनता के बीच रहूँगा.

Related Articles

हिन्दी English