ऋषिकेश : भाजपा ने सिटी गेट पर झारखंड के राज्यसभा सांसद धीरज साहू का पुतला फूंका, छापे में करोड़ों रुपये कैश मिलने का मामला



ऋषिकेश : झारखंड कांग्रेस से राज्यसभा सांसद धीरज साहू के यहां आयकर छापे के बाद मिले करोड़ों रुपये मिलने को लेकर विरोध के स्वर उठने लगे हैं. भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व मे आईडीपीएल सिटी गेट में बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सांसद धीरज साहू का पुतला दहन किया.
भाजपा जिलाध्यक्ष अध्यक्ष रविंदर सिंह राणा ने इस कार्रवाई को व्यापक रूप देने की मांग की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भ्रष्टाचार का चोलीदामन का साथ रहा है. वही भाजपा मंडल महामंत्री गौरव कैन्थोला ने कहा कि जनता की मेहनत की गाड़ी कमाई का दुरूपयोग करने वाले कांग्रेस के नेता केवल भाषणों मे ही ईमानदारी की बात करते हैं मौके पर बालम सिंह रावत, पुनिता भंडारी, सुदीप बिष्ट, निर्मला उनियाल, प्रताप सिंह राणा, अनिल कुमार, निखिल बडथवाल, विजय बडोनी, हैप्पी सेमवाल, अनिकेत गुप्ता, विजय बडोनी, विपिन पंत, अनिल रावत आदि मौजूद रहे..