ऋषिकेश : जीवनी माई आश्रम निकट सब्जी मंडी के पास आबकारी की दबिश, श्याम मिलन गिरफ्त में

ऋषिकेश : आबकारी टीम ऋषिकेश एवं जनपदीय प्रवर्तन दल देहरादून की संयुक्त टीम द्वारा बुधवार को दिनांक 17.12.2025 को मुखबिर खास की सूचना पर जीवनी माई आश्रम निकट सब्जी मंडी के पास दविश देकर अभियुक्त श्याम मिलन पुत्र पहलू प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है. उसके कब्जे से अवैध रूप से बिक्री करते 58 पव्वे इंपीरियल ब्लू व्हिस्की अंग्रेजी शराब एवं 58 पव्वे माल्टा देसी शराब बरामद हुई है. कुल 116 पव्वे अवैध शराब बरामद हुई. अभियुक्त के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. 




