ऋषिकेश : सात मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में कार और बाइक की भिड़ंत में बाइकसवार दंपत्ति घायल,एम्स में भर्ती
ऋषिकेश :बुधवार शाम के समय लगभग 7:54 बजे ऋषिकेश-देहरादून मार्ग पर सात मोड़ से पहले एक बाइक और कार की टक्कर हो गयी. जिसमें बाइक सवार दंपत्ति गंभीर घायल हालत में गिरे पड़े मिले, दोनूँ को 108 के माध्यम से ऋषिकेश स्थित राजकीय चिकित्सालय लाया गया वहां से हालत देखकर सीधे एम्स रेफर कर दिया गया है.
प्रमोद उम्र 36 वर्ष और पत्नी संतोष 30 वर्ष देहरादून में रायपुर से ऋषिकेश बाइक से आ रहे थे. अचानक सात मोड़ से पहले एक कार ने इनको टक्कर मार दी. जानकारी के अनुसार कार का नंबर पता चल गया है पुलिस ने शायद पकड़ भी लिया होगा. खबर लिखे जाने तक दोनों घायलों को एम्स रेफर कर दिया था. युवक के पेअर में फ्रैक्चर बताया जा रहा है. वहीँ 108 एम्बुलेंस में EMT अनुज प्रसाद रहे और पायलट सुनील थे. सम्बंधित मामले की जांच पुलिस कर रही है.