ऋषिकेश : बिजवासन दिल्ली के युवक को पुलिस कर्मी बचा लाये गंगा नदी से

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : शुक्रवार को दिल्ली का रहने वाला एक युवक त्रिवेणी घाट पर स्नान करने के दौरान गंगा नदी के तेज धारा में बहने लगा. नाम  है चेतन कुमार पुत्र  सुरेश कुमार उम्र 21 वर्ष निवासी साउथ वेस्ट नई दिल्ली बिजवासन गली नंबर 5 पिन 110061. क  घाट पर  स्नान करने दौरान  पैर फिसलने से गंगा  में डूबने लगा था. जिसे ड्यूटी पर मौजूद जल पुलिस/आपदा राहत कर्मचारियों द्वारा सकुशल बचाकर साथियों के सुपुर्द किया गया.

Related Articles

हिन्दी English