ऋषिकेश : पीजी कॉलेज की बड़ी पहल…73 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ शिविर में, पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर में लगा बृहद कैंप

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश (पीजी कॉलेज) में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (NSS), नमामि गंगे प्रकोष्ठ एवं स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय जौली ग्रांट देहरादून के संयुक्त तत्वाधान से विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया I जिसमें छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया कोविड-19 के बाद परिसर में रक्तदान के लिए छात्रों की लंबी कतारें देखी गयी. शिविर में 73 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया रक्तदान शिविर का उद्घाटन परिसर के प्राचार्य प्रोफेसर पंकज पंत द्वारा किया गया उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान करने से दिल की सेहत में सुधार दिल की बीमारियां और स्ट्रोक का खतरा कम हो जाता है. खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है, नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है, जो दिल की सेहत के लिए अच्छा है, हमारे देश में ब्लड डोनेशन करने वालों की संख्या कम एवं ब्लड की मांग ज्यादा है क्योंकि कई मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है. उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है, ऐसी इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए जिससे जरूरतमंद की मदद हो सकेगी. वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी एवं नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ अशोक कुमार मेंदोला ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की एक यूनिट रक्त को 4 अलग-अलग भागों में विभाजित किया जाता है जो अलग-अलग बीमारियों से ग्रसित लोगों को दिया जा सकता है 1 यूनिट रक्त से 4 लोगों की जान बचाई जा सकती है. हमें रक्तदान के लिए लोगों को जागरूक करना होगा. जिससे रक्तदान के जरिए रक्त की कमी को पूरा किया जा सकता है.

ALSO READ:  जाति, धर्म, भाषा, समुदाय के भेदभाव से ऊपर उठकर मतदान करने का संकल्प दिलाया पूर्णानंद घाट पर 

मेंदोला ने बताया की रक्तदान शिविर के दौरान 130 छात्र छात्राओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया, परंतु हिमोग्लोबिन एवं वजन कम होने से कई छात्र-छात्राएं रक्तदान नहीं कर पाए. इसका मुख्य कारण संतुलित आहार न लेना बाहर का खाना ज्यादा खाना, खाने में हरी सब्जी रोटी की कम मात्रा होना खाना समय पर नहीं होता है और बनता पेरेंट्स का नौकरी पर होना है जो बच्चों पर ध्यान नहीं दे पाते हैं.

ALSO READ:  UKD मेयर प्रत्याशी महेंद्र सिंह ने आशुतोष नगर और गंगा विहार में किया जनसंपर्क, कई हुए UKD में शामिल

रक्तदान शिविर में हिमालयन विश्वविद्यालय जौलीग्रांट से आए डॉक्टर अतीत जनसंपर्क अधिकारी केसी जोशी, संजय कौल, राजेश सोलंकी, रुपाली, टेक्नीशियन द्वारा इस शिविर में सहयोग किया.  विश्वविद्यालय में कार्यरत डॉक्टर चतर सिंह नेगी, डॉ आशीष शर्मा, द्वारा स्वयंसेवीओ का रक्तदान उत्साह वर्धन किया दीपक एवं छात्र छात्रा एकता रावत, गौरव, अंजलि, अमित रतूड़ी, दुर्गा, दीया, नीलम, सेलू, कीर्ति, चौहान, आरती, हिमांशी, खत्री, किशन गुप्ता, मोनिका, अंजू, अंजलि, ममता रावत, जया, अमन, अंशुल, लक्ष्मण आदि स्वयंसेवी ने रक्तदान किया.

Related Articles

हिन्दी English