ऋषिकेश : 18 जून को चलेगा बृहद स्वच्छता अभियान, 5 जोन में बांटा शहर को, हुई बैठक बनी रणनीति

ऋषिकेश : उच्च न्यायालय उत्तराखंड के अनुपालन में नगर निगम क्षेत्र ऋषिकेश में बृहद स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जाएगा।जिसके संदर्भ में एक बैठक निगम के स्वर्ण जयंती सभागार में सहायक नगर आयुक्त ऋषिकेश रमेश सिंह रावत एवं जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य पर्यावरण विद विनोद जुगलान के संयुक्त संयोजन में हुई. मंगलवार शाम को आयोजित की गई थी बैठक. इस दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के प्राविधिक कार्यकर्ताओं एवं महिला स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों ने प्रतिभाग किया.
18 जून को होने वाले इस बृहद स्वच्छता अभियान की कार्ययोजना पर मंथन किया गया. बैठक में स्वच्छता अभियान के लिए नगर निगम क्षेत्र को पाँच जोन में बांटा गया है।हर जोन का एक नोडल अधिकारी घोषित कर स्वच्छता अभियान की जिम्मेदारी निर्धारित की गई है।जिसमें जोन एक स्व इंद्रमणि बडोनी चौक से लेकर मनसा देवी पुलिया तक, जिलागंगा सुरक्षा समिति के सदस्य विनोद जुगलान को नोडल अधिकारी बनाया गया।पर्यावरण विद विनोद जुगलान ने कहा कि सब लोग एकरूपता का परिचय देते हुए इस बृहद स्वच्छता अभियान में सहयोग करें।जोन दो में गौरादेवी चौक से त्रिवेणी घाट तिराहा तक, संत निरंकारी मिशन के सुरेंद्र कथूरिया को नोडल बनाया गया।जबकि जोन तीन चन्द्रभागा नदी आईएसबीटी तक लोक पर्यावरण संस्था के श्याम लाल को नोडल बनाया गया।कोयल घाटी से वीरभद्र बैराज को जोन चार घोषित कर डाइमेंशन स्वयं सेवी संस्था के नकुल को जिम्मेदारी शौंपी गयी।कोयल घाटी से रंभा नदी काले की ढाल जोन पाँच में स्वयंभू इनोवेटिव के आषुतोष कुमार को नोडल बनाया गया है।
बैठक में हर नोडल के साथ दो प्राविधिक कार्यकर्ता एक सफाई निरीक्षक और महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ साथ नगर निगम कर्मी पर्यावरण मित्र भी शामिल रहेंगे।स्वच्छता अभियान की रिपोर्ट तैयार कर उच्च न्यायालय सहित वरिष्ठ सिविल जज,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिलाधिकारी अध्यक्ष जिलागंगा सुरक्षा समिति देहरादून को भी प्रेषित की जाएगी।बैठक में जिलाप्राविधिक सेवा प्राधिकरण की पैरा लीगल वोलियेटर विभा नामदेव,मीनाक्षी कपरूवान,ममता रमोला, मधु शर्मा,अमिता चौहान,कंचन बंसल,मनोरमा, रजनी शर्मा,बबीता, माधुरी,मधु पुरोहित,अरविन्द कुमार,नीरज कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।