ऋषिकेश: BBA के छात्र कुणाल वर्मा का शव मिला राम झूला घाट पर गंगा नदी में

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश: मंगलवार को  लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्रांतर्गत मस्तराम घाट में बीते दिनों डूबे युवक कुणाल वर्मा का शव  रामझूला घाट के पास एसडीआरएफ एवं जल पुलिस की संयुक्त सर्चिंग के दौरान बरामद कर लिया गया है।उक्त युवक कुणाल वर्मा (उम्र 20 वर्ष), निवासी जीरकपुर, चंडीगढ़, बीबीए थर्ड ईयर का छात्र, दिनांक 05 नवंबर 2025 की शाम अपने दोस्तों के साथ गंगा में नहाते समय गहराई में जाकर डूब गया था। इसंपेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक,   घटना की सूचना पर एसडीआरएफ ढालवाला टीम तुरंत रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुँची थी और पिछले कई दिनों से लगातार सघन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा था। टीम द्वारा स्कूबा डाइविंग, राफ्ट, डीप डाइविंग उपकरण का उपयोग करते हुए व्यापक स्तर पर खोजबीन की जा रही थी।लगातार प्रयासों के बाद आज सुबह एसडीआरएफ एवं जल पुलिस  को गहन सर्चिंग के दौरान गंगा नदी से युवक का शव बरामद किया गया।शव को आवश्यक कानूनी कार्यवाही हेतु जिला पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। परिजनों द्वारा शव की औपचारिक पहचान (शिनाख्त) कर ली गई है।एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस द्वारा गंगा तटीय क्षेत्रों में सुरक्षा एवं जागरूकता हेतु स्थानीय लोगों और पर्यटकों से अनुरोध किया जाता है कि बिना सुरक्षा उपायों के गंगा में गहरे पानी में न उतरें।

Related Articles

हिन्दी English