ऋषिकेश : आवास विकास स्थित विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के विवेकानंद योग सभागार में मां सरस्वती का पूजन कर हुआ बसंतोत्सव का शुभारंभ

ऋषिकेश : विद्या की देवी मां सरस्वती का जन्मदिन सरस्वती विद्या मंदिर परिवार द्वारा बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया जिसमे छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।इस अवसर पर प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने बताया कि हमारी संस्कृति के अनुरूप मां सरस्वती का जन्मदिवस पूजन हवन कर खुशीयो के रूप में मनाया गया और इस वर्ष कक्षा 6 से 9 तक के अत्यधिक विद्यालय में प्रवेश भी हुए है जिसके लिए उन्होंने सभी अभिभावको से आग्रह भी किया है जिसका विद्यालय में प्रवेश नहीं हुआ वह भी शीघ्र से शीघ्र प्रवेश ले ले, सभी को साथ ही बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस शुभअवसर पर मीडिया प्रभारी नरेंद्र खुराना ने बताया कि कि जिन छात्र-छात्राओं ने कक्षा 6 से 9 तक अब तक नवीन प्रवेश ले लिया है ,उनके अभिभावकों एवं उनके पाल्यो का विद्यालय परिवार द्वारा फूलो से स्वागत किया गया ।इस अवसर पर नागेन्द्र पोखरियाल, दीपा पंत ,नरेंद्र खुराना, रविंद्र परमार, रामगोपाल रतूड़ी ,मनोज पंत ,सतीश चौहान,रीना पाटिल,कर्णपाल बिष्ट, आनंदमणि डबराल,दिनेश पाण्डेय,निधि रतूड़ी आदि मौजूद रहे।