ऋषिकेश :बचाओ बचाओ चिलाने लगा त्रिवेणी घाट पर नॉएडा का भोला (शिवभक्त), बह गया था, जल पुलिस खींच लायी बाहर

ऋषिकेश: नॉएडा निवासी एक भोला (शिव भक्त) बचाओ बचाओ चिल्लाने लगा, तो लोग भी घाट पर चिल्लाने लगा, डूब गया रे डूब गया…..बस क्या था जल पुलिस और आपदा राहत दल के जवान खींच लाये बाहर…और जिंदगी बचा दी. मामला त्रिवेणी घाट का है, शुक्रवार को समय 13: 15 बजे त्रिवेणी घाट पर एक भोला जिसका नाम सचिन उम्र लगभग 15 वर्ष अपने गांव ( सर्फाबाद 73 नोएडा) से लगभग 20, 22 सदस्यों के साथ त्रिवेणी घाट पर कावड़ लेने आया था. गंगा जी में स्नान के दौरान तेज बहाव व गहरे जल के कारण जल धारा में बह गया. डूबने लगा. जिसे देख उसके साथी चिल्लाने लगे. जल पुलिस त्रिवेणी घाट चौकी पर तैनात जल पुलिस और आपदा राहत दल के सतर्क जवानों ने बिना देरी किए उक्त डूबते लड़के को बचाने के लिए गंगा जी में छलांग लगा दी. कड़ी मसक्कत के बाद उक्त भोला को सकुशल बचाया गया. लड़के व साथियों द्वारा उत्तराखंड पुलिस को धन्यवाद दिया. सभी भोले प्रशंसा करते हुए कावड़ लेकर अपने गंतव्य को प्रस्थान किया.
बचाव कर्मचारी ये थे –
(1) HC हरीश गुसाई
(2)HC चैतन्य कुमार
HC धनवीर सिंह, HC महेश कुमार
(3)गोताखोर विनोद सेमवाल चौकी, त्रिवेणी घाट, ऋषिकेश