ऋषिकेश : भाजपा अनुसूचित मोर्चा के बैनर तले बाबा साहब अंबेडकर की जयंती मनाई गयी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भी रखे विचार

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : शुक्रवार को भाजपा के ऋषिकेश जिले में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के बैनर तले बाबा साहब अंबेडकर जी की जयंती को हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय मदन कौशिक जी का उद्बोधन प्राप्त हुआ । इस अवसर पर मुख्य वक्ता के द्वारा बाबा साहब के जीवन परिचय के साथ उनके व्यक्तित्व को परिभाषित करते हुए बहुत से संस्मरण उपस्थिति को सुनाए गए ।

ALSO READ:  मुनि की रेती : भाजपा नरेन्द्र नगर मंडल संकल्प सभा का आयोजन हुआ लक्ष्मण कुण्ड तपोवन में

ऋषिकेश भाजपा जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा द्वारा बाबा साहब के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला गया और किस प्रकार भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और प्रदेश की सरकार द्वारा समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्तियों के सामाजिक उत्थान को लेकर किए गए कार्यों की चर्चा करी । ऋषिकेश में नगर निगम की महापौर अनिता ममगाईं द्वारा सम्मानित उपस्थिति को संबोधित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष राम किशन प्रधान द्वारा की गई। संचालन विजेंद्र मोघा व राकेश पारछा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । इस अवसर पर जिला महामंत्री राजेंद्र तडियाल, दीपक धमीजा, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष कविता शाह, मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, पूर्व दायित्व धारी संदीप गुप्ता, सुरेंद्र मोगा, पंकज शर्मा, राजकुमार राज, कार्यक्रम संयोजक नंदकिशोर जाटव, सुभाष जाटव, अनुचित मोर्चा मंडल अध्यक्ष राधे जाटव, पवन शर्मा, बृजेश वर्मा, विनय कंडवाल, चंद्रभान पाल, माधवी गुप्ता, भावना पांडे, जोरावर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे.

Related Articles

हिन्दी English