ऋषिकेश : तपोवन क्षेत्र में ऑटो-विक्रम पलटा, ऑटो चालक की मौके पर दब कर मौत, 4 यात्री घायल

ख़बर शेयर करें -

मुनि की रेती / ऋषिकेश : मुनि की रेती पुलिस थाना क्षेत्र में शाम को लगभग 7 बजकर 50 मिनट पर एक ऑटो/विक्रम पलट गया. तपोवन क्षेत्र में पेट्रोल पम्प के पास की घटना बतायी जा रही है. घटना में ऑटो चालक मनोज कुमार मिश्रा (42) पुत्र दिनेश मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गयी. तपोवन पुलिस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची. घायलों को तुरंत ऋषिकेश स्थित सरकारी हॉस्पिटल लाया गया है 108 एम्बुलेंस द्वारा. वहीँ घटना में 4 यात्री भी घायल हुए हैं.जिसमें एक मासूम छह महीने की बच्ची भी है. बताया जा रहा है ऑटो के आगे कोई जानवर आ गया उसको बचाने के चक्कर पर ऑटो अनियंत्रित हो कर पलट गया. चालक मनोज कुमार मिश्रा अपनी दायी तरफ गिर गया और ऑटो के नीचे दब कर मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक कोहली हॉस्पिटल के पास पीडब्लूडी कॉलोनी का रहने वाला था. घायलों में बेबी उम्र लगभग 50 वर्ष पत्नी रमेश, रितिका उम्र 20 वर्ष पत्नी ललित, कृतिका उम्र लगभग 12 वर्ष पुत्री रमेश, आर्या उम्र 6 महीने पुत्री रमेश और रमेश पुत्र बुधराम हैं. सभी को सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. खबर लिखे जाने तक मृतक के परिजन भी पहुँच गए थे और पुलिस मौके पर जांच में जुट गयी है. वहीँ 108 एम्बुलेंस में EMT अनुज प्रसाद और पायलट सतीश भट्ट थे.

Related Articles

हिन्दी English