ऋषिकेश : वर्तमान समय में भारतवर्ष सर्वधिक तरक्की की ओर बढ़ा है और पिछले 10 वर्षों में जितनी तरक्की देश ने की है उतनी पिछले 70 वर्षों में भी नहीं हुई : ज्योति सजवाण

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट के संयोजन में एक बैठक का आयोजन इंदिरानगर विस्थापित हाल में किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा  ने कहा कि हम सभी को वर्तमान में देश के युग पुरुष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है और भारतवर्ष को एक विकसित देश की श्रेणी में लाना है साथ ही इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मनोज ध्यानी ने कहा कि लोकसभा हरिद्वार सांसद प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत  वेदाग छवि  और एक कर्मठ तथा कुशल नेतृत्व के धनी व्यक्ति हैं । जो हमारे क्षेत्रीय विकास को और अधिक गति प्रदान करेंगे इसलिए हमें अधिक से अधिक मतों से इन्हें विजय बनाना है । पूर्व जिला अध्यक्ष ज्योति सजवाण ने कहा कि  वर्तमान समय में भारतवर्ष सर्वधिक तरक्की की ओर बढ़ा है और पिछले 10 वर्षों में जितनी तरक्की देश ने की है उतनी पिछले 70 वर्षों में भी नहीं हुई, वर्तमान समय में भारतवर्ष के अंदर स्वास्थ्य शिक्षा और रोजगार में काफी वृद्धि हुई है।
साथ ही अवसर पर कार्यक्रम संयोजक क्षेत्रीय पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट ने कहा कि आज भारतवर्ष का प्रत्येक व्यक्ति भारत सरकार का लाभार्थी है चाहे वह आयुष्मान योजना में हो ,चाहे वह गैस सब्सिडी के द्वारा हो ,चाहे वह उज्ज्वला योजना के द्वारा हो ,चाहे वह ₹1 में पानी के कनेक्शन के द्वारा हो, चाहे वह बिजली सब्सिडी के रूप में चाहे वह गांव-गांव घर घर तक सड़क योजना के रूप में हो  कहीं ना कहीं माननीय मोदी  ने प्रत्येक व्यक्ति को लाभ पहुंचाया है और सर्वाधिक स्वास्थ्य सेवा में आयुष्मान योजना के द्वारा लोगों को लाभ मिला है। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज डीबीपीएस रावत, जिला मीडिया प्रभारी नीलम चमोली काला ,जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा सतीश सिंह, पार्षद विकास तेवतिया, पीतांबर दत्त बुढाकोटी ,विकास नेगी रंजीत कुनसोला ,सुरेंद्र सिंह नेगी, सुरेंद्र सिंह रावत ,अवल सिंह पवार ,जयसिंह पवार, निवेदिता सरकार ,तनु रस्तोगी, सुमित थपलियाल,सुधा   अस्वाल ,राजेश्वरी लेखपाल, अशरफी ,संगीता ,माला लक्ष्मी रावत ,उमा शर्मा ,मीनू बिजलवान, उमा देवी ,कमला सुशीला बिष्ट कमलेश भुवनेश्वरी  ,जगदंबा भट्ट सरोजिनी ,चंद्रा,ज्योति , संजय प्रेम सिंह बिष्ट, जग्गी पंवार,हर्षित गोती धीमान ,जगवार सिंह ,अभिनव पाल ,अजय गोयल,आदि सहित सैकड़ो कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे,

Related Articles

हिन्दी English