ऋषिकेश : लोकसभा चुनाव में विधानसभा सह संयोजक व नि. महापौर अनिता ममगाईं के नेतृत्व  में  कैलाश गेट, लक्षमण झूला रोड, गुरुद्वारा रोड और 14 बीघा में किया जनसंर्पक

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
  • इस बार चुनाव में ऐतिहासिक जीत  होगी हरिद्वार सीट पर भाजपा प्रत्याशी की- अनिता ममगाईं
ऋषिकेश :  नि. महापौर अनिता ममगाईं ने सोमवार को चुनाव प्रचार को और गति देते हुए  कैलाश गेट,  लक्षमण झूला रोड, गुरुद्वारा रोड, चुंगी, 14 बीघा इलाके में घर घर जा कर  भारतीय  जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क किया ।
इस दौरान हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के लिए लोगों से 19 अप्रैल को  मतदान करने की अपील की  साथ ही लोगों को केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी  योजनाओं  की भी जानकारी दी।  ममगाईं ने बताया लोगों से मिलकर ऐसा लग रहा है इस बार एक लाख से भी ज्यादा मतो से हम ऋषिकेश विधानसभा सीट से जीत हासिल करेंगे। कुल की बात करें तो पांच लाख का अंतर होना चाहिए जीत का त्रिवेन्द्र सिंह रावत जब मुख्यमंत्री थे तब उनका जीरो टोलरेंस की नीति सबने देखी। उनके कई काम  ऐतिहासिक रहे हैं। ऐसे में उनको संसद भेजेंगे तो वे यहाँ की समस्या, यहाँ की विकास की बात को और आगे ले जाने का प्रयास करेंगे संसद में उठाएंगे। ऐसा उंहें उम्मीद है। इस दौरान लोगों ने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों, गरीबों के लिए जो नीतियाँ बनाई गयी है उनकी तारीफ की है। साथ ही उन्हें लाभ हुआ है। इस दौरान जनसंपर्क में   सुशील भट्ट, ॐओम प्रकाश राणा, नवीन नोटियाल, आशीष अग्रवाल,धमेंद्र, सतीश अग्रवाल, प्रवीण, प्रकाश, श्रीमोहन , पारस, राजू, इसरेल,भोग आदि लोग मौजूद रहे.

Related Articles

हिन्दी English