ऋषिकेश : रोहित नेगी को NSUI का टिकट मिलते ही भयंकर विरोध भी शुरू, आगे की डगर मुश्किल !

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : मंगलवार को ऋषिकेश पीजी कॉलेज में एनएसयूआई द्वारा घोषित अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के निर्णय पर युवा कांग्रेस व एनएसयूआई के नेताओं सहित पूर्व छात्र नेताओं ने  नाराज़गी जताई है।युवा कांग्रेस के ज़िलाध्यक्ष व NSUI के पूर्व प्रदेश सचिव सन्नी प्रजापति व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एंव युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष गौरव राणा ने कहा कि NSUI नेता देहरादून में बैठकर ऋषिकेश के निर्णय ले रहे हैं जिससे NSUI कमजोर हो रही है.

संगठन के समर्पित कार्यकर्ताओं का अपमान हो रहा है। NSUI द्वारा घोषित अध्यक्ष पद के प्रत्याशी कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ साज़िश करने वाले निर्दलीय विधायक के कार्यकर्ता को दिया गया है जोकि औचित्यहीन है.  ऐसे में संगठन विरोधी लोगों का विरोध करता हूँ और NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष से माँग करता हूँ कि इस मामले का संज्ञान लें और इस निर्णय को वापस लेकर संगठन के कर्मठ कार्यकर्ता को प्रत्याशी घोषित करें । अन्यथा NSUI और कमजोर होगी और कोई भी आगे से NSUI के प्रति निष्ठावान नहीं रहेगा।

ALSO READ:  रायवाला : 36 घंटे बीत गए लेकिन केसर सिंह राणा की मौत का रहस्य बरकरार, जयेन्द्र मिले कोतवाल से दी चेतावनी

युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव/पूर्व छात्रसंघ सचिव सौरभ वर्मा व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ललित सक्सेना ने कहा कि आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने ऋषिकेश पीजी कॉलेज में अध्यक्ष पद पर ग़ैर कांग्रेसी को प्रत्याशी घोषित किया जोकि बेहद दुखद है जो प्रत्याशी संगठन ने घोषित किया है वह निर्दलीय विधायक का समर्थक है कहीं ना कहीं संगठन के ऐसे निर्णयों से संगठन कमजोर होता है पूर्व में भी ऐसे ही निर्णय लेने से एनएसयूआई में टूट हुई और नये छात्र संगठन बने जिससे एनएसयूआई कमजोर हुई और आज भी ऐसे ही निर्णयों से एक बार फिर समर्पित कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटा है हम एनएसयूआई के इस निर्णय से बहुत आहत हैं और राष्ट्रीय नेतृत्व से माँग करते हैं कि उचित कार्यवाही करें।वहीँ दूसरी तरफ हिमांशु जाटव चार्ली के नाम के पोस्टरों से कॉलेज की दीवारें और आस-पास के खम्बे पटे पड़े हैं। हिमांशु का नाम भी ऊपर भेजा गया था। रोहित नेगी को अध्यक्ष पद प्रत्याशी बनाये जाने के बाद डगर आसान नहीं लग रही है। क्योँकि युवा दिग्गज अधिकतर विरोध में उतर आये हैं। छात्रों के बीच चर्चा है एक छात्रा का भी इस मामले में  कुछ कृपा दृष्टि रही है  रोहित को टिकट दिलाने में। 

पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सुमित त्यागी व युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव इमरान सैफी ने कहा कि प्रदेश NSUI के ऐसे निर्णयों से लगातार कांग्रेस कमजोर हो रही है और हमारा मानना है कि ऐसे निर्णय से छात्रसंघ चुनाव व आने वाले चुनाव में कांग्रेस को नुक़सान का सामना करना पड सकता है इसलिये राष्ट्रीय नेतृत्व को इस निर्णय को बदलना चाहिये ।बयान जारी करने वालों में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दीपक गौनियाल, पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष मनोज त्यागी, पूर्व NSUI प्रदेश महासचिव गौरव राणा, पूर्व छात्रसंघ सहसचिव राहुल कुमार आदि शामिल रहे। वहीँ, इस तरह के विरोध के बाद छात्र राजनीती में उबाल जरूर आ गया है, वहीँ विरोधी भाजपा की छात्र विंग ABVP इस सब घटनाक्रम को देखकर फिलहाल निहारने में लगी हुई है। हालाँकि उसने अभी तक अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।

Related Articles

हिन्दी English