ऋषिकेश : ARTO प्रवर्तन मोहित कोठारी ने सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम के तहत स्कूलों में जाकर अभियान चलाकर बच्चों को प्रभावी तरीके से जानकारी दी

ऋषिकेश ; गुरूवार को सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के आदेशों के क्रम में दिनाँक 15-01-24 से14-02-24 तक चलने वाले सड़क सुरक्ष जीवन रक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत परिवहन विभाग उत्तराखंड के दिशा निर्देशानुसार ,परिवहन विभाग ऋषिकेश द्वारा ARTO प्रवर्तन मोहित कोठारी के नेतृत्व में परिवहन विभाग ऋषिकेश के प्रवर्त्तन अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा रायवाला प्रतीतनगर स्थित सत्येस्वरी देवी मेमोरियल स्कूल व छिद्रवाला स्थित राजकीय इंटर कालेज में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर परिवहन विभाग ऋषिकेश द्वारा छात्र छात्राओं को पोस्टर, बैनर, पम्पलेट ओर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मदद से यातायात व सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई। ARTO प्रवर्त्तन मोहित कोठारीजी द्वारा छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए नियमों के पालन व सड़क सुरक्षा पर प्रकाश डालते हुए कई अमूल्य जानकारियाँ प्रदान की गई और एक सुरक्षित सड़क संस्कृति विकसित करने हेतु छात्र छात्राओं से आह्वान किया। सड़क सुरक्षा के 4 E’s (Engineering, Education, Enforcement, Emergency) के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। विभिन्न प्रकार के सड़क चिन्ह हमे क्या बताते हैं? सड़क के रेखाएं हमे क्या बताते हैं? इन सबकी प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई। छात्रों को सीट बेल्ट पहन कर चौपहिया वाहन चलाना, दुपहिया वाहन को हमेशा हेल्मेट पहनकर चलाना, बिना लाइसेंस के वाहन न चलाना, वाहन चलाते हुए मोबाइल फोन का प्रयोग न करना, निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाना, शराब पीकर वाहन न चलाना, रात को डिपर का प्रयोग करना, दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों को प्राथमिकता देते हुये उसे तत्काल चिकित्सा हेतु ले जाने की जानकारी दी गई। साथ ही यदि कोई व्यक्ति यदि यातायात नियमों का पालन नही करते पाये जाने पर उस लगने वाले अभियोगों के अनुसार अर्थ दण्ड की भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

कार्यक्रम के दौरान कई छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा से सम्बंधित क्विज का आयोजन किया गया, सही उत्तर देने वाले छात्र छात्राओं को इस अवसर पर पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।कार्यक्रम के अंत मे सभी छात्र छात्राओ को एक सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर सत्यस्वरी देवी मेमोरियल स्कूल के प्रधानाचार्य आरपी मैठाणी ओर राजकीय इंटर कालेज छिद्रवाला से प्रभारी प्रधानचार्य पंकज किशोर बिजल्वाण हित कई शिक्षक–शिक्षकाएँ उपस्थित रहे।