ऋषिकेश : एक स्मैक तस्कर और एक शराब तस्कर गिरफ्तार



ऋषिकेश : कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा अभियान चलाकर 02 अभियुक्तों को अवैध शराब/मादक पदार्थ तस्करी/ विक्रय करते हुये गिरफ्तार किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध शराब/मादक पदार्थो की बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है । आदेश के अनुपालन में कोतवाली ऋषिकेश द्वारा थाना क्षेत्र में टीमों का गठन कर लगातार चैकिंग अभियान चलाकर गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार अवैध शराब/मादक पदार्थो हेत तस्करों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है ।
****************************** ****
1-उक्त कार्यवाही के क्रम में दिनांक 21.08.2025 को पुलिस टीम द्वारा थाना ऋषिकेश क्षेत्र मे अलग-अलग स्थानो पर चैकिग के दौरान (गोल चक्कर आईडीपीएल के पास, ऋषिकेश, ) से 01 अभियुक्त को अवैध स्मैक 7.25 ग्राम की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 403/2025 धारा 8/21 NDPS Act बनाम – अमृतनाथ अभियोग पंजीकृत किया गया हैं । 

****************************** ****
2-उक्त कार्यवाही के क्रम में दिनांक 21.08.2025 को पुलिस टीम द्वारा थाना ऋषिकेश क्षेत्र मे अलग-अलग स्थानो पर चैकिग के दौरान (गली न0-04 ट्रांसफार्मर के पीछे, नाले के पास ,गोविन्द नगर,ऋषिकेश) से 01 अभियुक्तो को अवैध शराब 40 ट्रैटा पैक देशी शराब की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0-404/2025 धारा 60 (i) क Ex Act बनाम – विरेन्द्र कश्यप अभियोग पंजीकृत किया गया हैं ।आज दिनांक 22.08.25 को अभियुक्त गणों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । ऋषिकेश पुलिस का अवैध शराब/मादक पदार्थों के विरूद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा ।*
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
1- अमृतनाथ पुत्र गोरख नाथ निवासी गली नंबर 17 काली की ढाल आईडीपीएल ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 22 वर्ष (अवैध स्मैक)
2- विरेन्द्र कश्यप पुत्र रामगोपाल कश्यप निवासी- परशुराम चौक गोविन्द नगर, झुग्गी झोपडी थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 33 वर्ष ( अवैध शराब)
****************************** ****************************** ***
अभियुक्तगणों से बरामद माल
=================
1- 7.25 ग्राम अवैध स्मैक
2- 40 टैट्रा पैक देशी शराब माल्टा
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
अभियुक्त गणों के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
पुलिस टीम-
1-उ0नि0 विनय शर्मा
2- उ0नि0 निखिलेश बिष्ट
3-कानि0 1466 सुमित कुमार,
*4-कानि0 441 रमेश मैठाणी
5-कानि0 496 यशपाल सिंह
6-कानि0 138 मोहकम सिंह
7-कानि0 434 पुष्पेन्द्र राणा