ऋषिकेश : नेपाल से 2 गोल्ड के साथ घर वापसी पर क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्रामीणों ने मयंक गिरी का किया भव्य स्वागत
ऋषिकेश : गोल्डन बॉय मयंक गिरी नेपाल से दो गोल्ड मैडल लेकर योग नगरी लौटा है अपने घर. न्याय पंचायत श्यामपुर की ग्राम सभा खदरी खड़क माफ भागीरथी पुरम के मयंक गिरी ने नेपाल में अंतर्राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में 2 स्वर्ण पदक जीतकर राज्य और देश का नाम रोशन किया.
बुधवार को मयंक गिरी नेपाल से अपने घर पहुंचे देर शाम, चोपड़ा फार्म तिराहे पर पहले से ग्रामीण खड़े नजर आये। ग्रामीणों ने उनका माल्यार्पण कर अतिशबाजी, ढोल दमाऊ गाजे बाजे से जोरदार स्वागत किया। आपको बता दे, नेपाल के काठमांडू में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता 6 अक्टूबर से 10 अक्टूबर हुई थी. जिसमें विभिन्न देशों, भारत के कई राज्यों से आए खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया। मयंक गिरी ने स्वर्ण पदक जीतकर ग्राम सभा खदरी का नाम गौरवान्वित किया है, मयंक की इस उपलब्धि पर ग्रामीणों में खुशी की लहर है।वर्तमान में मयंक गुरुकुल कांगड़ी हरिद्वार से बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र हैं। उन्होंने कहा वह एडवांस योगासन के साथ आर्टिस्ट और रिद्धिमा योगा करते है। उन्होंने राज्य स्तर पर भी अपना परचम लहराया है। मयंक ने जयपुर राजस्थान, उड़ीसा भुवनेश्वर और रुड़की में योगा प्रतियोगिता में प्रतिभा किया था. इस अवसर पर,क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चौहान ने मयंक गिरी को बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस उपलब्धि पर क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चौहान,जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान, संदीप, समाजसेवी विनोद चौहान, लक्ष्मण राणा रामस्वरूप भट्ट,सरोप सिंह पुंडीर राजेन्द्र चौहान, अनूप रावत आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दी। समाजसेवी शान्ति प्रसाद थपलियाल,लालमणि रतूडी,अनिल खत्री, श्रीकांत रतूडी,अनिल बिजौला,दलवीर नेगी,सूरज पाल,अमन पाल,सुनिल रतूडी महिलाओं अधिक संख्या में मौजूद रहे।