ऋषिकेश : ‘अपना बूथ मजबूत तो संगठन मजबूत’ मंत्र को साथ लेकर चलना है और भाजपा इसी मंत्र पर विश्वास करने वाली पार्टी है: निशंक

भारतीय जनता पार्टी जिला ऋषिकेश की बूथ सशक्तिकरण की बैठक हुई आयोजित

Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : शनिवार को शाम के वक्त भारतीय जनता पार्टी जिला ऋषिकेश की बूथ सशक्तिकरण की बैठक जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा के नेतृत्व मे सनराइज वेडिंग प्वाइंट ऋषिकेश में आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश सह प्रभारी भाजपा रेखा वर्मा, लोकसभा सांसद हरिद्वार रमेश पोखरियाल निशंक, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, जिला प्रभारी कल्पना सैनी की उपस्थिति रही।

इस अवसर पर प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि मेरा बूथ सबसे मजबूत यह केवल एक कार्यक्रम नहीं है. बल्किं भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता का संकल्प है। हर क्षण प्रेरित करने वाला एक लक्ष्य है. अगर बूथ के कार्यकर्ता ठान ले तो इसे पूरा करके ही रहेंगे और जब इस लक्ष्य को पूरा करेंगे तो बाकी लक्ष्य भी समर्थ व संपन्न हो जाएंगे तो जीत हासिल करने के लिए बूथ एक बहुत बड़ी इकाई बन सकता है।इस अवसर पर लोकसभा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के कहा कि हमे अपना बूथ मजबूत तो संगठन मजबूत मंत्र को साथ लेकर चलना है और भाजपा इसी मंत्र पर विश्वास करने वाली पार्टी है। इसके लिए आपको उन गरीब परिवारों से मिलना है जिनको भाजपा की मुफ्त योजनाओं का लाभ मिला है. उसका वीडियो बना कर अन्य लोगों तक पंहुचाना है। ऐसा करने के लिए आप लाभार्थियों से मिलेंगे बातचीत करेंगे तो जनसंपर्क स्थापित होगा।

ALSO READ:  सफलता की कहानी...रोशमा देवी राज्य स्तरीय तीलू रौतेली पुरस्कार हेतु चयनित, जानिए

इस मौके पर डॉ प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विश्वास और सबका विकास के मंत्र को साथ लेकर चलती है। आज चारो तरफ सड़कों का जाल बिछ गया है। हर घर जल व बिजली पहुँच गयी है। आज देश ही नही पूरा विश्व हमारी चर्चा कर रहा है कि हमारे देश ने कोविद् के समय अपना ही नही पूरे विश्व के सुख की चिंता की है। ये सभी बातें बूथ के कार्यकर्ता को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है। तभी बूथ मजबूत होगा। इस अवसर पर जिला प्रभारी कल्पना सैनी ने कहा कि बूथ जीता तो चुनाव जीता मंत्र के साथ समर्पण भाव के साथ पार्टी के हित को देखते हैं कार्य करना है। तभी हम विजय श्री प्राप्त कर सकते है। प्रदेश महामन्त्री आदित्य कोठारी ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को बताया आगामी कार्यक्रम किस प्रकार आयोजित करने है और उनके बारे में विस्तार पूर्वक बताया।

ALSO READ:  महंत योगी डॉ मदननाथ और डॉ उषा किरण  ऋषिकेश शिविर में साधकों को करा रहे हैं आंतरिक ऊर्जा को पहचानने का अहसास, जानें

इस अवसर पर जिला सह प्रभारी नलिन भट्ट, आईटी प्रमुख राहुल संगतानी, जिला महामन्त्री राजेंद्र तड़ियाल, दिनेश सती, गणेश रावत, जिला सोशल मीडिया प्रभारी राजेश जुगलान,पुष्पा ध्यानी, उषा कोठारी, जिला मीडिया प्रभारी नीलम काला चमोली, सरोज डिमरी, संजय शास्त्री, उषा जोशी, दिनेश सजवान, दीवान सिंह रावत, राजकुमार राज सहित सभी मंडलों के अध्यक्ष व सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English