ऋषिकेश : टीएचडीसी-विष्णुगाड-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक और कदम

ऋषिकेश : टीएचडीसी-विष्णुगाड-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना द्वारा चमोली जिले के मायापुर, पीपलकोटी में परियोजना प्रभावित गांवों की महिलाओं हेतु सिलाई प्रशिक्षण केंद्र चलाया जा रहा है.
यह प्रशिक्षण केंद्र गांवों की महिलाओं के स्वरोजगार हेतु चलाया जा रहा है जिसके फलस्वरूप अब तक कई महिलाएं सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त कर आजीविका की और कदम बढ़ा चुकी हैं |उपरोक्त प्रशिक्षण केंद्र में मात्र 50 रुपए प्रतिमाह का मामूली शुल्क का भुगतान करके छह महीनों का सिलाई
प्रशिक्षण प्राप्त कर दूरदराज एवं परियोजना प्रभावित गाँव की महिलाएं आत्मनिर्भरता की और बढ़ रही हैं और सिलाई का काम करते हुए अपने परिवार की आय में भी सफल रूप से योगदान दे पा रही हैं |
उल्लेखनीय है कि सिलाई प्रशिक्षण के साथ-साथ टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड द्वारा मायापुर एवं पीपलकोटी में दो कंप्युटर प्रशिक्षण केंद्र चला कर 60 से अधिक लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसके परिणामस्वरूप वे व्यावसायिक रूप से सक्षम हो सकेंगे | इसके साथ ही सहेली अभियान के अंतर्गत 27 गांवों में महिलाओं के अच्छे स्वास्थ्य और स्वच्छता हेतु एक जागरूकता अभियान भी सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है |