ऋषिकेश : राजकीय चिकित्सालय की डाटा ऑपरेटर अंकिता सक्सेना ने ईमानदारी की मिशाल क़याम की, लौटाया महिला का खोया पर्स

ख़बर शेयर करें -

 

ऋषिकेश : राजकीय चिकित्सालय की डाटा ऑपरेटर के अपने प्रयासों से महिला का खोया हुआ पर्स लौटाया गाया। दरसल राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में शनिवार को एक महिला दवाई लेने आयी थी, इस दौरान महिला का पर्स खो गया. उसके बाद अंकिता को जैसे ही पर्स मिला दो दिन से लगातार उस महिला से संपर्क करने की कोशिश करने के बाद उसको आज बुलाया गया और पर्स लौटाया गया.

ALSO READ:  उत्तराखंड में बढ़ रहा तीर्थाटन का दायरा चारों धाम के साथ ही अन्य मंदिरों में भी पहुंच रहे हैं श्रद्धालु

पंजीकरण कक्ष की डाडा ऑपरेटर अंकिता सक्सेना द्वारा प्रशासनिक अधिकारी घिलडियाल जी की मौजूदगी में अनिला नाम की महिला जो भल्लाफार्म श्यामपुर की रहने वाली थी. आज उनका पर्स जिसमें रुपए, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, दवाई की पर्ची व् अन्य दस्तावेज को लौटाया गया. अंकिता सक्सेना को अनिला ने धन्यवाद कहा और कहा ईमानदारी आज भी आज भी जि़न्दा है.

Related Articles

हिन्दी English