ऋषिकेश : फोर्ड कार में….अवैध 12 पेटी शराब की तस्करी करते हुए अंकुर विश्नोई नाम का अभियुक्त गिरफ्तार, कार की गयी सीज

ऋषिकेश :पुलिस ने सफ़ेद रंग की फोर्ड कार से अंग्रेजी शराब की तस्करी करते एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त का नाम है अंकुश विश्नोई. कार सीज कर दिया गया है. अवैध शराब की बिक्री व तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही पुलिस द्कावारा लगातार लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिस क्रम में दिनांक 17 फरवरी 2024 को ऋषिकेश पुलिस के द्वारा अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध की गई कार्यवाही में मुखबिर की सूचना पर आईएसबीटी ऋषिकेश के पास से एक अभियुक्त को फोर्ड कार रजिस्ट्रेशन नंबर UK07AF4698 में कुल 12 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के मुताबिक़, गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व् पता है. अंकुर बिश्नोई पुत्र योगेंद्र कुमार निवासी जमालपुर कला ज्वालापुर हरिद्वार हाल निवासी गली नंबर 13 शीशम झाड़ी थाना मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल
जो बरामदगी हुई है उसका विवरण इस प्रकार है.
1-कुल 12 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब 8 पीएम व्हिस्की
2-फोर्ड कार रजिस्ट्रेशन नंबर UK07AF4698
पुलिस टीम जिसने गिरफ्तार किया उनके नाम हैं-
1-कांस्टेबल दिनेश मेहर
2-कांस्टेबल कुलदीप
3-कांस्टेबल विकास