ऋषिकेश : अमिताभ बच्चन पहुंचे गंगा घाट पर शूटिंग करने…चार कुर्सियों पर बैठे नजर आये अमिताभ, ये है फिल्म का नाम, ये हैं कलाकार पढ़िए तफ्सील ये खबर
ऋषिकेश : बिग बी यानी अमिताभ बच्चन ऋषिकेश पहुंचे हैं, दो दिन के फिल्म शूटिंग के लिए.पहले दिन आज ऋषिकेश में राम झूला के पास गंगा किनारे गीता भवन के सामने शूटिंग की गयी. पूरी फिल्म यूनिट पहुंची है ऋषिकेश. एक तरह कहा जाए तो छोरा गंगा किनारे वाला एक बार फिर गंगा किनारे पहुंचा. ऐसे में अमिताभ बच्चन कुर्सी पर बैठे नजर आये. नेशनल वाणी से बात करते हुए नाम न बताने की शर्त पर क्रू के सदस्य ने “नेशनल वाणी” को बताया, फिल्म “गुडबाय” की शूटिंग हो रही है यह.इसके निर्देशक विकास बहल हैं. एकता कपूर शिवाशीष सरकार इसके प्रोडूसर हैं. बालाजी मोशन पिक्चर्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट के बैनर तले फिल्म का का निर्माण हो रहा है. बड़े बजट की फिल्म है ये. फिल्म लोकेशन पर अंदर किसी को जाने की अनुमति नहीं थी. वहीँ मीडिया से जुड़े हुए लोग चक्कर लगाते रहे लेकिन अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई किसी को भी. फिल्म क्रू के सूत्रों के अनुसार उम्मीद जताई जा रही है जून-जुलाई तक फिल्म रिलीज हो जाएगी. आज अमिताभ बच्चन का तीसरा दिन हैं देवभूमि में. शुक्रवार को अमिताभ पहुंचे थे नरेंद्र नगर स्थित आनंदा सपा में. दूसरा दिन उनका ऋषिकेश में शूटिंग का रहा आज.अब तीसरा दिन अमिताभ बच्चन का देहरादून में रहेगा शूट का. दो दिन का शूट शेडूल है देहरादून और ऋषिकेश का. शाम को परमार्थ निकेतन पहुंचे अमिताभ बच्चन गंगा आरती के लिए. इससे पहले अमिताभ बच्चन 1978 में ऋषिकेश पहुंचे थे उसके बाद अब आये हैं 2022.फिल्म शूटिंगके बाद अमिताभ बच्चन ने नौका विहार का भी आनंद लिया गंगा नदी में.
चार कुर्सियों पर बैठे दिखे अमिताभ-
आज जब शूटिंग कर रहे थे अमिताभ तो सफ़ेद रंग के कुर्ते पैजामे में दिखे ऊपर से सफ़ेद रंग का शॉल डला हुआ था. सबसे खास बात अमिताभ चार कुर्सियों पर बैठे थे. अमिताभ को लम्बाई को देखते हुए बताया जा रहा है ऊंचाई की वजह से इतनी कुर्सियां रखी हुई थी. फिल्म सेट पर जहाँ पर लगा हुआ था वहां तक वैनिटी वन नहीं जा सकती थी नीचे घाट पर. ऐसे में कलाकारों को वहीँ तैयार होना पड़ रहा था.
इसमें प्रमुख कलाकार हैं-
- अमिताभ बच्चन भास्कर प्रजापति के रोल में दिखेंगे.
- रश्मिका मंदाना, नीति प्रजापति के रोल में दिखेंगी.
- नीना गुप्ता शोभा प्रजापति यानी नीति की माँ के रोल में दिखेंगी.
- पावैल गुलाटी नीति के प्रेमी के रूप में दिखेंगे फिल्म में
- अभिषेक खान नील के रोल में दिखेंगे.
- साहिल मेहता नीति के भाई के रोल में दिखेंगे फिल्म में.
- साहिल मेहता जैसे कलाकार इस फिल्म में काम कर रहे हैं.
- शिविन नारंग निभा रहे हैं नवीन शर्मा का रोल, जो नीति के मंगेतर हैं.
- टीनू वर्मा रोल में रहेंगे टिल्लू के
- पायल थापा रहेंगी डेलना के रोल में.
- रजनी बसुमतारी डेलना की माँ का रोल निभाएंगी
अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता रश्मिका मंदाना के माता पिता का रोल निभा रहे हैं. अमिताभ बच्चन एक सेवानिवृत कर्मी के रूप में रोल निभा रहे हैं. कल यानी 27 मार्च को कहाँ कहाँ होगी देहरादून में शूटिंग आपको नेशनल वाणी की न्यूज़ में बताएँगे. आप पढ़ते रहिये नेशनल वाणी.