ऋषिकेश : डेड बॉडी ले जा रही एम्बुलेंस और विक्रम टेम्पो भिड़े, 3 महिलाओं समेत 5 घायल

ऋषिकेश : कोयल घाटी तिराहे के पास बुधवार को शाम के वक्त एक सड़क दुर्घटना में 3 महिलाओं समेत पांच लोग घायल हो गए. दरअसल मामला ऋषिकेश-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कोयल घाटी तिराहे के पास का है. एक एम्बुलेंस डेड बॉडी लेकर जा रही थी उसी दौरान जैसे कोयगल घाटी तिराहे से हरिद्वार रोड की तरफ पहुंची सामने से आ रहे विक्रम टेंपो के साथ भिड़ंत हो गयी. घटना में 3 महिलाओं समेत 5 लोग घायल हो गए.ऋषिकेश- हरिद्वार मार्ग पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित तिवारी भोजनालय के सामने की घटना है. एंबुलेंस जिसका नंबर यूपी 15AT2886 और बिक्रम टेम्पो का नंबर यूके 14307 में भिड़ंत हो गई. एम्बुलेंस में सवार एक व्यक्ति व विक्रम में सवार 3 महिलाओं समेत पांच लोग घायल हो गए. सूचना के मुताबिक़ एम्स ऋषिकेश अस्पताल से सिमरन चौहान अपने चचेरे भाई गुलजार सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी रुद्रपुर की मृत्यु होने के बाद डेड बॉडी को लेकर ऋषिकेश एम्स हॉस्पिटल से रुद्रपुर जा रहे थे. तभी ऋषिकेश में कोयल घाटी तिराहे के पास यह दुर्घटना घटी. सभी घायलों को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में उपचार के लिए ले जाया गया है. सभी का उपचार जारी है. वहीं स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.