ऋषिकेश : बड़ी मंडी में निगम टीम के साथ अभद्रता,गाली गलौज सरकारी काम में बाधा, दी तहरीर 40 से 50 लोगों के खिलाफ

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : शनिवार को   नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्रांतर्गत साफ-सफाई, कीटनाशक छिड़काव, फॉगिंग एवं सिंगल यूज़ प्लास्टिक को लेकर नगर आयुक्त, ऋषिकेश, एवं नगर निगम ऋषिकेश की सफाई निरीक्षकों की टीम के साथ आकस्मिक निरीक्षण एवं क्षेत्र भ्रमण किया गया। जिसमें वार्ड नं0 20 गंगा नगर में फोगिंग एवं वार्ड नं0 25 आवास विकास में कीटनाशक छिड़काव कार्य के उपरांत बड़ी सब्जी मंडी में सिंगल यूज़ प्लास्टिक का  निरीक्षण किया गया। मंडी स्थल पर चेकिंग के दौरान  आशीष (रवि फ्रूट एजेंसी) की दुकान से लगभग 15 किलो सिंगल यूज़ प्लास्टिक की पॉलीथीन प्राप्त हुई जिस पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ मौके पर सफाई निरीक्षक द्वारा 25000/- का चालान किया गया.
जिसमें  उक्त व्यक्ति द्वारा चालान के कार्यों की वीडियो बनाने ओर चलानी कार्यवाही में बाधा भी लाई गई.  साथ ही उक्त व्यक्ति द्वारा अपने स्तर से बताया गया कि वह पॉलीथीन मेरी नहीं है. अन्य किसी पॉलीथीन थोक विक्रेता की है. जिसका नाम पता पूछने पर उक्त व्यक्ति द्वारा नहीं बताया गया। इसके उपरांत अन्य दुकानों के खिलाफ चलानी कार्यवाही के दौरान उक्त व्यक्ति द्वारा आस पास के मंडी के लोगों को इकट्ठा कर सरकारी कार्य में बाधा लाई गई.  50 से 60 लोगों के नगर निगम के कार्मिकों के साथ 60 लोगों को इकठ्ठा कर अभद्रता, गाली गलौज करते हुए उक्त व्यक्ति एवं अन्य व्यक्ति की दुकान से जब्त की गई पॉलीथीन का कट्टा बल पूर्वक सहायक नगर आयुक्त की गाड़ी से गेट खोलकर निकाल ले  गया. इस सम्बन्ध में कोतवाली ऋषिकेश में संबंधित व्यक्ति और  अन्य 40 से 50 व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए तहरी दी गई। इस दौरान मौके पर  अमन कुमार सहायक नगर आयुक्त,  अमित नेगी मुख्य सफाई निरीक्षक,  सुभाष सेमवाल प्रभारी सफाई निरीक्षक,  विनेश कुमार सफाई हवलदार आदि उपस्थित थे।
मंडी में सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रयोग किए जाने पर मंडी सचिव को पत्र प्रेषित करते हुए मंडी से सिंगल यूज़ प्लास्टिक को पूर्णतः प्रतिबंध करवाने हेतु सुनिश्चित करने के निर्देश के साथ ही विवाद करने वाले संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के लिए लिखा गया।नगर आयुक्त  गोपाल राम बिनवाल के मुताबिक़,  शासन एवं  न्यायालय द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश के क्रम में आगे भी सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध बृहद अभियान चलाया जाएगा तथा सिंगल यूज़ प्लास्टिक यूज़ करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ चलानी करवाई के अतिरिक्त  आवश्यकता पड़ने पर विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Related Articles

हिन्दी English