ऋषिकेश : ग्रामसभा ठाकुरपुर के खैरी खुर्द पहुंचे AICC सदस्य जयेन्द्र रमोला, किया घर-घर जाकर जनसम्पर्क, कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि होती है इसलिए जनप्रतिनिधि को हमेशा जनता के मंदिर में जाना पड़ता है, उसी पथ पर चलते हुए ऋषिकेश के युवा और विजन के साथ काम करने वाले कांग्रेस नेता AICC सदस्य जयेन्द्र रमोला पहुंचे खैरी खुर्द. ऋषिकेश विधानसभा में कांग्रेस रात दिन लगी हुई है आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में. उसी क्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने विधानसभा ऋषिकेश के ग्राम सभा ठाकुरपुर के खैरी खुर्द में घर-घर जाकर कांग्रेस के पक्ष में वोट की अपील को लेकर जनसंपर्क किया। आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा जनसंपर्क के दौरान ग्राम सभा ठाकुरपुर के खैरी खुर्द में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया व कांग्रेस की नीतियों को ग्रामीणों के समक्ष रख कर आगामी विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में समर्थन जुटाया। वहीँ उन्होंने स्थानीय विधायक पर आरोप लगाया विकास का कमा कुछ नहीं किया.

ALSO READ:  आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी  श्री केदारनाथ धाम दर्शन‌ को पहुंचे

कहा, स्थानीय विधायक द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विकास का कार्य शून्य के बराबर हुआ है ग्रामीण क्षेत्रों के साथ स्थानीय विधायक का रवैया सौतेला रहा है, ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क,पानी ,बिजली, पानी की निकासी, आवारा पशुओं से फसल के नुकसान जैसी विभिन्न समस्याएं हैं, परंतु स्थानीय विधायक द्वारा इन समस्याओं की तरफ कभी ध्यान ही नहीं दिया जाता, चुने हुए जनप्रतिनिधि ही आंख बंद करके बैठ जाएंगे तो जनता की सेवा कौन करेगा? परंतु जनसंपर्क के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिस प्रकार आम जनमानस का कांग्रेस को जनसमर्थन मिल रहा है यह निश्चित ही परिवर्तन की ओर इशारा करता है, इस बार प्रदेश में और ऋषिकेश विधानसभा में जनता भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है।

ALSO READ:  लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, विदेश भागने की थी तैयारी, कई मुकदमे पहले से हैं दर्ज, नाम हिना रावत

उन्होंने कहा, जनता बेरोजगारी, महंगाई से त्रस्त हो चुकी है सरकार को जनता की मूलभूत समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए परंतु जन विरोधी भाजपा सरकार उत्तराखंड में अवैध खनन करवाने पर जोर दे रही है। उत्तराखंड में परिवर्तन निश्चित है। जनसम्पर्क में उप प्रधान रोहित नेगी, मंगल दल अध्यक्ष संदीप कलूडा, अमन भण्डारी, सत्येन्द्र सिंह रावत, आनन्द सिंह रावत, निर्मल रांगढ, गोपी तोमर, मनोज पोखरियाल, अमन भण्डारी, चंद्र नेगी, विनोद रावत, सुभम रावत, दीपक राणा, जीतेंद्र रागंड,जीत रागंड, श्रीपाल सिंह नेगी, अल्का क्षेत्री, कृष्णा रमोला, ममता क्षेत्री, राजकुमार मल्होत्रा आदी मौजूद रहे।

Related Articles

हिन्दी English