ऋषिकेश : उम्र केवल 18 और 19 वर्ष, शराब तस्करी के आरोप में दोनों गिरफ्तार रायवाला पुलिस द्वारा, मोटराइकिल भी सीज
ऋषिकेश : थाना रायवाला पुलिस द्वारा शराब तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए 2 अभियुक्तों को 4 पेटी (192 पव्वे) देशी शराब जाफरान सहित वाहन संख्या UK07V 8563 बजाज पल्सर के साथ परिवहन करते हुए व अवैध शराब विक्रय कर कमाये गए 19,300/- रुपयों सहित किया गया गिरफ्तार।
जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/चरस/गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध थाना रायवाला क्षेत्र में पुलिस टीमों का गठन कर लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। गठित पुलिस टीम द्वारा आज को पुलिस द्वारा हरिपुरकलां क्षेत्र में शराब तस्करों के विरद्ध सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा आनन्द उत्सव भवन तिरहा के पास मुखबिर की सूचना पर शराब तस्करों को पकड़ने हेतु चैकिंग की जा रही थी तो तभी एक मोटर साइकल संख्या UK07V8563 बजाज पल्सर आती दिखायी दी जो पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगे किन्तु पुलिस टीम द्वारा उक्त मोटरसाइकल सवार दोनों व्यक्तियों को मौके पर पकड लिया गया।
पकड़े गये व्यक्ति मोटर साइकिल चालक द्वारा अपना नाम रितिक नाथ पुत्र आमान नाथ नि0 सपेरा बस्ती भानियावाला थाना डोइवाला जनपद देहरादून उम्र-19 वर्ष तथा पीछे शराब की पेट पकड़े व्यक्ति ने अपना नाम नीरज नाथ उर्फ़ बिज्जू पुत्र बाली नाथ नि0 सपेरा बस्ती भानियावाला थाना डोइवाला जनपद देहरादून उम्र-18 वर्ष बताया। उपरोक्त दोनों व्यक्तियों की तलाशी लेने पर दोनों व्यक्तियों के पास से कुल 4 पेटी (192 पव्वे) देशी शराब जाफरान बिना अनुज्ञप्ति के व शराब विक्रय कर कमाये गये कुल 19,300/- रुपये बरामद हुए। जिस संबन्ध में थाना रायवाला पर मुक़दमा संख्या 33/2022 धारा 60/72 आबकारी अधि0 बनाम रितिक व मुक़दमा संख्या 34/2022 धारा 60 आबकारी अधि0 बनाम नीरज नाथ पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण उपरोक्त को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा.
गिरफ्तार दोनों के नाम हैं-
1-रितिक नाथ पुत्र आमान नाथ नि0 सपेरा बस्ती भानियावाला थाना डोइवाला जनपद देहरादून उम्र-19 वर्ष
2-नीरज नाथ उर्प बिज्जू पुत्र बाली नाथ नि0 सपेरा बस्ती भानियावाला थाना डोइवाला जनपद देहरादून उम्र-18 वर्ष
दोनों के पास से बरामद माल की जानकारी –
01-04 पेटी (192 पव्वे) देशी शराब जाफरान।
02- वाहन संख्या UK07V8563 बजाज पल्सर।
03-शराब विक्रय कर कमाये गये कुल 19,300/- रुपये।
पुलिस टीम जिसने दोनों को गिरफ्तार किया-
- सब-इंस्पेक्टर धनंजय कुमार सिंह
- कॉन्स्टेबल सुबोध नेगी
- कॉन्स्टेबल कृष्ण प्रकाश