ऋषिकेश:भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल के नामांकन के बाद चुनावी अभियान का आगाज, कार्यकताओं को हरिद्वार सांसद निशंक ने दिया जीत का मंत्र
प्रतीत नगर के पूर्व प्रधान विवेक रावत व् अन्य लोग कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए

ऋषिकेश : ऋषिकेश के विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल के चुनावी अभियान के तहत आज आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में कार्यकर्ताओ के बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में हरिद्वार के सांसद एवं पूर्व केंद्र मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि ऋषिकेश विधानसभा में अभूतपूर्व विकास के कार्य हुए हैं l और इन्हीं विकास के कार्यों के बल पर प्रेमचंद अग्रवाल चौथी बार भारी अंतर से चुनाव जीत रहे हैं l इस दौरान प्रतीत नगर के पूर्व प्रधान विवेक रावत व् अन्य लोग कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए.
इस अवसर पर डॉ निशंक ने कहा है कि प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने पुरुषार्थ के बल पर विकास के कार्य कर अपना स्थान बनाया है निश्चित रूप से उनके द्वारा किए गए कार्यों का लाभ भारतीय जनता पार्टी को मिलेगा। इस अवसर पर डॉ निशंक ने कहा है कि उत्तराखंड राज्य का निर्माण अटल बिहारी बाजपेई ने बनाया है उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा उत्तराखंड राज्य का विरोध किया है। कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना हो, चाहे सर्जिकल स्टाईक करना हो यह कार्यकर्ता के वोट की ताकत है। निशंक ने कहा है कि ऋषिकेश विधानसभा सहित संपूर्ण प्रदेश में अभूतपूर्व विकास हुआ है और माहौल बहुत अच्छा है भारतीय जनता पार्टी ने जो नारा दिया है 60 के पार वह फलीभूत होने वाला है.
उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड के विकास में ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना, ऑल वेदर रोड का निर्माण यह सब कार्य भारतीय जनता पार्टी ने किए हैं। कोविड-19 के दौरान जब लोगों के सामने संकट था ऐसे समय में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर के लोगों का सहयोग किया। निशंक ने कहा है कि कांग्रेस के प्रत्याशी से पूछना चाहिए कि कोविड-19 के दौरान जब लोगों के सामने संकट था तब कांग्रेस पार्टी का सोई हुई थी।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि उन्होंने हमेशा जनता के सुख दुख में साथ खड़े होकर के कार्य किया है। विकास को लेकर उन्होंने कहा है कि ऋषिकेश में अभूतपूर्व विकास के कार्य हुए है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए चुनाव में जुट जाने को कहाl
इस अवसर पर देवेंद्र सकलानी, चरणजीत सिंह ढींगरा, संदीप गुप्ता, सरोज डिमरी, पूनम चौधरी, गणेश रावत, अरविंद चौधरी, नरेंद्र ठाकुर , देवेंद्र नेगी, भगवान सिंह पोखरियाल, संजीव चौहान, दिव्या बेलवाल, रमन रागड, कपिल गुप्ता, सुरेश कंडवाल, संजय शास्त्री, जितेंद्र अग्रवाल, नरेंद्र रावत, सुंदरी कंडवाल आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे बैठक का संचालन ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती ने किया ।




