ऋषिकेश : चुनावी सदमे के बाद ऋषिकेश में ‘आप’ ने किया फिर से संगठन विस्तार, आगामी निगम चुनाव लड़ने का इरादा किया जाहिर
ऋषिकेश : विधानसभा चुनाव में हाई वोल्टेज झटके से उभरने के बाद आम आदमी पार्टी ने ऋषिकेश विधानसभा में फिर से संगठन को एकत्रित करने की कवायद शुरू कर दी है. उसी क्रम में रविवार को आम आदमी पार्टी (aap) के प्रदेश उपाध्यक्ष डिंपल सिंह एवं जिला अध्यक्ष विजय पंवार की अध्यक्षता में बैठक की गई. आम आदमी पार्टी की बैठक में पार्टी ने ऋषिकेश में अपना संगठन विस्तार को नए सिरे से शुरू कर दिया है।आपको बता दें 2022 में प्रदेश में एक भी सीट नहीं जीत पायी थी आम आदमी पार्टी (aap). यहाँ तक की मुख्यमंत्री का चेहरा और प्रदेश अध्यक्ष दोनों ही पार्टी से इस्तीफा पटक कर दूसरी पार्टी में जा चुके हैं. दोनों ही आजकल कमल की शरण में हैं.
आगामी वर्ष में नगर निगम ऋषिकेश एवं निकाय चुनावों को देखते हुए पार्टी ने एक बार फिर जमीनी संगठन को तैयार करने का कार्य शुरू कर दिया है। इस अवसर पर पार्टी संगठन में विस्तार करते हुए चार विधानसभा उपाध्यक्ष समेत सोशल मीडिया प्रभारी एवं विधानसभा महासचिव की नियुक्ति पर मुहर लगा दी गई. बापू ग्राम स्थित एक कैफे में आयोजित इस संगठनात्मक मीटिंग में आज विधानसभा उपाध्यक्ष के पद पर मनोज कोठियाल, उमंग देवरानी, सुरेश धमान्दा एवं महावीर अमोला को पदभार दिया गया।
इसी अवसर पर योगाचार्य जयेंद्र तडियाल को विधान सभा महासचिव चुना गया एवं युवा अमन नौटियाल को ऋषिकेश विधानसभा में सोशल मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई । इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष परवादून डिंपल सिंह ने कहा कि पार्टी पुनः पूरे मनोयोग से निकाय चुनाव में अपनी भागीदारी एवं जीत सुनिश्चित करने के इरादे से उतर रही है।उन्होंने कार्यकर्ताओं को हर घर पहुंच कर पार्टी की नीतियों से आम जनमानस को पुनः अवगत कराने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता विजय पंवार ने पार्टी कार्यकर्ताओं को उनकी संगठनात्मक जिम्मेदारी को पूर्ण करने का आवाहन किया इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान रावत समेत शंकर तिवारी, शुभम रावत, विजय पाल सिंह रावत आशुतोष जुगरान, राजेन्द्र जुगरान, युध्दवीर चौहान, राकेश कठैत, हर्षित चौहान सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।