ऋषिकेश : बाहरी कूड़ा गिराए जाने के मामले के बाद, ट्रेचिंग ग्राऊंड का मेयर ने किया निरीक्षण, गेट पर CCTV लगाने के निर्देश

ऋषिकेश : ट्रेचिंग ग्राऊंड का महापौर अनिता ममगाई ने निरीक्षण किया।उन्होंने ट्रेचिंग ग्राऊंड में बाहरी क्षेत्रों से गिराये जा रहे कूड़े की शिकायत का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।साप्ताहिक अवकाश के बावजूद महापौर आज दोपहर ट्रेंचिंग ग्राऊंड पहुंची और ट्रेचिंग ग्राउंड में सी सी टीवी लगाने के निर्देश दिए।उन्होंने ट्रेचिंग ग्राऊंड में चल रहे कार्यों का भी बारिकी के साथ निरीक्षण किया।रविवार की दोपहर नगर निगम महापौर ने ट्रेंचिंग ग्राऊंड में व्यवसथाओं का निरीक्षण किया।उन्होंने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को जल्द से जल्द निगम के ड्डीम प्रोजेक्ट को पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए।हिदायत दी कि,इस मेगा प्रोजेक्ट पर गोविंद नगर एंव शान्ति नगर ही नही बल्कि पूरे शहर की निगाह लगी हुई है।कार्य में किसी भी तरह की लेटलतीफी एवं लापरवाही को बर्दाश्त नही किया जायेगा।उन्होंने बाहरी क्षेत्रों के ट्रेचिंग ग्राऊंड में गिराये जा रहे कूड़े की शिकायतों का तत्काल संज्ञान लेते हुए CCTV लगाये जाने के निर्देश भी दिए।आपको बता दें शनिवार देर शाम चम्बा के एक डम्पर ने ट्रेंडिंग ग्राउंड के गेट के बाहर मुख्य सड़क पर कूड़ा दाल दिया था. उसका एक वीडियो भी वायरल हो गया था. स्थानीय लोगों ने डम्पर चालक पकड़ लिया था. किसकी इजाजत से कूड़ा यहाँ डाला जा रहा है ? उसके बाद मामला गरमा गया. स्थानीय लोगों और पार्षद ने सवाल उठाये थे.
इस दौरान स्थानीय पार्षद शिव कुमार गौतम,अजीत गोल्डी, अमरीक सिंह, जगजीत सिंह, हरीश आनंद, अमरजीत सिंह, हिमांशु अरोड़ा, बसंती चौहान, दिलप्रीत कौर, विवेक तिवारी,सफाई निरीक्षण धीरेन्द्र सेमवाल,अभिषेक मल्होत्रा आदि भी रहे मौजूद रहे।