ऋषिकेश : नितिन गडकरी से मुलाकात के बाद बोले कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल जल्द शुरू होगा काम श्यामपुर फाटक और रायवाला प्रतीत नगर मार्ग में ओवर ब्रिज बनाने को लेकर (Video)



ऋषिकेश : कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा आज केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का स्वागत किया। उन्हें श्यामपुर फाटक की समस्या से अवगत कराया और फाटक और रायवाला प्रतीत नगर मार्ग में ओवर ब्रिज बनाने की मांग की।जिस पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सकारात्मक आश्वासन दिया और कहा कि शीघ्र ही कार्य धरातल पर दिखाई देगा।
आपको बता दें, श्यामपुर फाटक में
वर्ष में अधिकतर समय पर जाम लगा रहता है. ऐसे में ऋषिकेश-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग में आने जाने वालों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. वहीँ रायवाला-प्रतीत नगर मार्ग पर भी फाटक है वहां पर भी ओवर ब्रिज बनाने के बाद वहां के लोगों को काफी फायदा होगा.