ऋषिकेश : जयेन्द्र रमोला को कांग्रेस का टिकट मिलने के बाद, समर्थकों ने त्रिवेणी घाट पर गंगा नदी में दुग्ध अर्पण कर जीत की प्रार्थना की

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश :ऋषिकेश से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला का नाम आते ही समर्थकों में भारी उत्साह दिखाई दिया। समर्थकों ने रात आतिशबाजी कर खुशी मनाई व सुबह वरिष्ठ कांग्रेसी जनों ने और उनके समर्थकों ने गंगा में दूध अर्पण कर विधानसभा ऋषिकेश में जयेन्द्र रमोला की जीत की गंगा मैया से कामना की।

देखिये वीडियो में दुग्ध अर्पण करते हुए गंगा मैया को…

समर्थक, नीरज शर्मा ने कहा कि विगत 15 वर्षों से ऋषिकेश में कांग्रेस का सूखा पड़ा है जो अब जयेन्द्र रमोला कांग्रेस को विधानसभा ऋषिकेश में भारी मतों से जीत दिलाएंगे ओर 15 वर्षो का सूखा खत्म करेंगे। शीर्ष नेतृत्व ने उन पर विश्वास दिखाकर एक उदाहरण पेश किया है, जयेन्द्र रमोला ने वर्षों से कांग्रेस परिवार के लिए तन मन धन से कार्य किया है जिसके परिणाम स्वरूप आज कांग्रेस ने उन पर टिकट देकर विश्वास जताया है। प्रकाश रमोला ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा में शीर्ष नेतृत्व ने स्थानीय व्यक्ति को टिकट देकर यहां की लोगों का मान रखा है।

ALSO READ:  राष्ट्रीय खेल...सलालम प्रतियोगिता में उत्तराखंड की रीना सैन ने जीता गोल्ड पुरुषों में धीरज सिंह कीर ने जीता सिल्वर

जयेंद्र रमोला ने जमीनी स्तर पर कार्य किया है उनकी छवि स्वच्छ और क्षेत्र के प्रति उनके निष्ठा और मेहनत को देखकर कांग्रेस ने उन पर विश्वास जताया है, हम सभी गंगा मैया से उनकी जीत के कामना की, सभी कांग्रेसी एकजुट होकर जयेंद्र रमोला को विजय बनाने के लिए पूर्ण प्रयास करेंगे। विधानसभा ऋषिकेश में 15 सालों से भाजपा विधायक द्वारा कुछ भी विकास कार्य नहीं किया है, ना जनता की समस्याओं का निवारण किया है, उत्तराखंड में परिवर्तन की लहर है और विधानसभा ऋषिकेश में जयेंद्र रमोला जीत कर सत्ता परिवर्तन करेंगे. सभी वर्गों और संगठनों के लोग जयेंद्र रमोला के साथ हैं। युवा चेहरे को टिकट देकर कंग्रेस ने जीत का दाव खेल लिया है।

ALSO READ:  कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से सम्बन्धित शिकायतों के सम्बन्ध में आन्तरिक परिवाद समितियों गठन के मामले में सभी विभागों की स्थिति स्पष्ट करते हुए रिपोर्ट तलब

कार्यक्रम में ज्योति शर्मा, सुनील प्रभाकर, दीपक नेगी, अशोक नेगी, विपिन शर्मा, पंकज अरोड़ा, हैप्पी ग्वारी, मनोज रावत, यशपाल चौहान, मनु कोठारी, राजू गौड़, अनुराग अग्रवाल, नवीन रमोला, हरीश दरगाह, देवेंद्र राजपूत, विकी प्रजापति, जगमीत, शैलेश भंडारी, बूटा सिंह, राजेश सूद, मानवेंद्र भंडारी, राधे श्याम, प्रकाश रमोला मौजूद रहे।

Related Articles

हिन्दी English