ऋषिकेश : आचार्य नितीश खंडूरी को नमामि नर्मदा संघ का कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ उत्तराखंड  प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :तपोवन निवासी आचार्य नितीश खंडूरी उर्फ़ दिव्यानंद  महाराज को नमामि नर्मदा संघ ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. आचार्य ने नेशनल वाणी (हिंदी) से बात करते हुए बताया,  “मुझे पीछले तीन वर्षों से राष्ट्रीय कमेटी ‘नमामि नर्मदा संघ’ परिवार में  प्रदेश सचिव के रूप में कार्य करने का सौभाग्य  मिला.   आज मुझे नमामि नर्मदा संघ  (N.N.S) के राष्ट्रीय अध्यक्ष    पं० हरिश उनियाल द्वारा  कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ उत्तराखंड  प्रदेश अध्यक्ष  नियुक्त किया गया…मैं सौभाग्यशाली हूँ. देवभूमि उत्तराखंड प्रदेश में हमें आपके साथ लोक साहित्य कला संस्कृति प्रकोष्ठ में कार्य करने का अवसर मिलेगा. जिसके लिए  पूर्ण तत्परता एवं कर्तव्यनिष्ठ होकर  कार्य करूँगा.   साथ ही प्रकृति पर्यावरण एवं नदी संरक्षण, देवभूमि की पौराणिक एतिहासिक लोक संस्कृति और शास्त्रीय वैदिक परंपराओं के लिए निरंतर समर्पित होकर   उत्कृष्ट कार्य करने का प्रयास करूंगा. वहीँ इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष    पं०हरिश उनियाल ने कहा हमारा उद्देश्य समाज को लोग जागरुक हो कर समाज के लिए, प्रकर्ति के लिए कुछ न कुछ अच्छा करें.  संघ के साथ लोग जुड़ रहे हैं, उम्मीद हैं आचार्य निरिश खंडूरी अपनी कर्त्तव्य समझ कर सेवा करेंगे.

Related Articles

हिन्दी English