ऋषिकेश : दुकान की छत से टीन काटकर नकदी एवं ग्लाइडर मशीन चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
ऋषिकेश : बैराज कॉलोनी में चोरी का हुआ खुलाशा. दिनांक 27 जून 2022 को कोतवाली ऋषिकेश में वादी शकील अहमद पुत्र बोदे मियां निवासी कृष्णा नगर कॉलोनी आईडीपीएल ऋषिकेश देहरादून के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई कि प्रार्थी की बैराज कॉलोनी में आटा चक्की की दुकान है.
दिनांक 22 जून 2022 की रात्रि में किसी अज्ञात चोर द्वारा मेरी आटा चक्की की दुकान की टीन छत से काटकर नगदी एवं दुकान में रखी हरे रंग की ग्लाइडर मशीन चोरी कर ली गई है आपसे निवेदन है कि उस अज्ञात चोर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की कृपा करें। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या- 323/2022 धारा- 380 आईपीसी बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।पुलिस टीम ने दिनांक 27 जून 2022 को मुखबिर की सूचना पर बैराज तिराहे के पास से एक अभियुक्त को चोरी किए गए माल के साथ गिरफ्तार किया गया|
अभियुक्त जिसे गिरफ्तार किया है उसका नाम है मयंक कुमार पुत्र स्वर्गीय सुंदरलाल निवासी मकान नंबर सी 15 बैराज कॉलोनी ऋषिकेश देहरादून उम्र 22 वर्ष है.पूछताछ करने पर बताया गया अभियुक्त द्वारा कि मेरे द्वारा 22 तारीख की रात में बैराज कॉलोनी में आटा चक्की की दुकान की टीन की छत काटकर अंदर घुसकर चोरी की गई थी जिसमें मैंने लगभग ₹5000 वह एक ग्लाइडर मशीन चोरी की थी पैसे मैंने खाने पीने में खर्च कर दिए हैं यह ग्लाइडर मशीन आज मैं कबाड़ी को बेचने जा रहा था कि आप लोगों ने पकड़ लिया।