ऋषिकेश : युवती से दुष्कर्म, दो बार गर्भपात कराने, सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वायरल करने व् जान से मारने की धमकी देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
ऋषिकेश : पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने, दो बार जबरन गर्भपात व सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वायरल करने तथा जान से मारने की धमकी देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार किया गया.
दरअसल, पीड़िता द्वारा कोतवाली में लिखित तहरीर दी गई विनोद राणा पुत्र जयपाल सिंह राणा निवासी ग्राम बाबई जिला रुद्रप्रयाग के खिलाफ. पीड़िता को शादी का झांसा देकर बलात्कार करने व दो बार जबरन गर्भपात व सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वायरल करने जान से मारने की धमकी देने के संबंध में दी गई थी तरहीर. प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या- 220/2022 धारा-316 376 504 506 आईपीसी बनाम विनोद राणा लिखा गया और जांच शुरू की गई। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया| गठित टीम के द्वारा दिनांक 27 जून 2022 को मुखबिर तंत्र की सहायता से अभियुक्त को ऋषिकेश में गुमानीवाला श्यामपुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त का नाम है विनोद सिंह राणा पुत्र अजीत पाल सिंह राणा निवासी ग्राम बाबई पट्टी तल्लानागपुर थाना माईकोर्ट रुद्रप्रयाग. पुलिस टीम जिसने गिरफ्तार किया है. वह है
1- महिला उपनिरीक्षक मीनू यादव
2- कांस्टेबल संदीप छाबड़ी
3- कांस्टेबल सोनी कुमार, एसओजी देहात