ऋषिकेश : राह चलती युवती से छेड़खानी व गाली गलौच करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : दिनांक 29 जुलाई 2022 को एक युवती के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में एक लिखित तहरीर दी गई कि “जब मैं दिनांक 28 जुलाई 2022 को जिम से वर्कआउट करके आ रही थी जैसे ही मैं रेलवे रोड पर आई एक व्यक्ति एक छोटी लड़की का पीछा कर रहा था तो मैंने उसको रोका विरोध किया तो उसने आज मेरे साथ दिनांक 29 जुलाई 2022 को छेड़छाड़ करने की कोशिश की और गाली गलोज कि जब मैंने उसको मना किया तो वह मेरे साथ छेड़खानी करके भाग गया”. प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या- 410/2022 धारा-354 504 आईपीसी अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।

ALSO READ:  अधिवक्ता शिवांशु जोशी बने जिला बार एसोसिएशन नैनीताल के प्रेस सचिव

घटना की गंभीरता के दृष्टिगत उच्चाधिकारी गणो की निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा आवश्यक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया| गठित टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिर तंत्र की सहायता से घटना उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर आज दिनांक 30 जुलाई 2022 को मुखबिर की सूचना पर उक्त घटना से संबंधित अभियुक्त को पुराना रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया।

ALSO READ:  श्री बदरीनाथ धाम में  आज  15 अगस्त शुक्रवार को मनायी जा रही श्री कृष्ण जन्माष्टमी

नाम पता अभियुक्त का जो गिरफ्तार हुआ है-
सचिन कश्यप पुत्र ओमप्रकाश निवासी टनकपुर जिला चंपावत, हाल निवासी ढाल वाला टिहरी गढ़वाल उम्र 28 वर्ष

पुलिस टीम जिसने गिरफ्तार किया
1- महिला उपनिरीक्षक मीनू यादव
2- कांस्टेबल सोविन्द्र
3- कांस्टेबल पुष्पेंद्र

Related Articles

हिन्दी English