ऋषिकेश : आस्था इंश्योरेंस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने किये ३० वर्ष पूर्ण

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • आस्था इंश्योरेंस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का 30 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य सेमिनार का आयोजन
  • कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण टॉप अचीवर्स का सम्मान रहा, जिन्हूने कई  ईनाम जीते
ऋषिकेश :  आस्था इंश्योरेंस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अपने 30 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक भव्य सेमिनार एवं सम्मान समारोह का आयोजन श्यामपुर में  किया गया। यह कार्यक्रम कंपनी की निरंतर प्रगति, विश्वास और उपलब्धियों का प्रतीक रहा।इस अवसर पर कंपनी के टॉप सीनियर लीडर एवं मार्गदर्शक  मिंटो रॉय, ब्रांच मैनेजर  अतनु डे, तथा वरिष्ठ अधिकारी  मधु सर की गरिमामयी उपस्थिति रही। सेमिनार में कंपनी की 30 वर्षों की यात्रा, उपलब्धियों, भविष्य की योजनाओं एवं टीम की सफलता पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शिवाजी नगर के पार्षद सुरेंद्र सिंह नेगी एवं आरटीआई एक्टिविस्ट  रछपाल सिंह सैनी उपस्थित रहे। इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में  मनीष कुमार (एलआईसी ब्रांच मैनेजर) ने भी सेमिनार की शोभा बढ़ाई। सभी अतिथियों ने आस्था इंश्योरेंस की सेवाओं, पारदर्शिता और जनविश्वास की सराहना की।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण टॉप अचीवर्स का सम्मान रहा-
•टॉप अचीवर:
• ममता देवी – कार एवं ₹8 लाख नकद पुरस्कार
•आनंदी – कार एवं ₹8 लाख नकद पुरस्कार
•सेकंड अचीवर बोनस:
•साजिद मलिक – ₹7.5 लाख
•बिमला देवी – ₹7.5 लाख
•सुखपाल सिंह चौहान – मशीन बोनस ₹7.5 लाख
•थर्ड कैटेगरी अवॉर्ड:
•एक्टिवा स्कूटी (2-व्हीलर) एवं ₹2.5 लाख नकद बोनस प्राप्त करने वाले 7 विजेता:
रेखा, इंदु सती, आशा भिस्ट, सीमा पवार, बसु देवी, सविता पोखरियाल एवं सरोजनी देवी
सेमिनार के दौरान वक्ताओं ने कहा कि आस्था इंश्योरेंस सर्विसेज प्रा. लि. ने पिछले 30 वर्षों में ईमानदारी, सेवा और विश्वास के साथ हजारों परिवारों को सुरक्षित भविष्य प्रदान किया है। कार्यक्रम का समापन उत्साह, प्रेरणा और भविष्य में और अधिक ऊँचाइयाँ छूने के संकल्प के साथ किया गया। इस दौरान सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

Related Articles

हिन्दी English