ऋषिकेश : सीएम धामी से AAP नेता डॉ राजे सिंह नेगी ने की मांग…शिक्षा के व्यवसायीकरण पर नकेल कसें, पंजाब सरकार जैसे कदम जरुरी

शिक्षा के व्यवसायीकरण पर नकैल के लिए पंजाब सरकार जैसे कदम जरूरी : डॉ राजे सिंह नेगी

Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : आम आदमी पार्टी के विधायक प्रत्याशी रहे डॉ राजे सिंह नेगी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से शिक्षा के व्यवसायीकरण पर नकैल कसने के लिए पंजाब सरकार द्वारा लागू किए गये फैसले को उत्तराखंड में भी लागू कराने की मांग है।

गुरुवार को एक जारी बयान में आम आदमी पार्टी के नेता डॉ नेगी ने कहा कि पंजाब में स्कूली शिक्षा को लेकर सीएम भगवंत मान द्वारा प्राइवेट स्कूल के फीस बढ़ाने पर रोक सहित किसी भी स्कूल द्वारा किसी खास दुकान से किताब और ड्रेस खरीदने के लिए दबाव नहीं डालने को लेकर दो अहम निर्णय लिए गये हैं।इससे पहले प्राइवेट स्कूलों में फीस वृद्धि पर वह रोक लगा चुके हैं।पंजाब सरकार के उक्त निर्णय से लाखों अभिभावकों को राहत मिली है।उत्तराखंड की धामी सरकार को भी इससे सबक लेकर प्रदेश में शिक्षा के व्यवसायिकरण पर नकैल कसने के लिए कुछ इसी तरह के निर्णय लेने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि देश में महगाई से आज हर कोई त्रस्त है।ऐसी विषम परिस्थितियों में अभिभावकों के सामने अपने बच्चों को शिक्षा दिला पाना सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो रखा है।

ALSO READ:  CPI का उत्तराखंड का 2 दिवसीय अधिवेशन ऋषिकेश में, संगठन मजबूत करने और नई कार्यकारिणी के गठन पर फोकस

उन्होंने कहा कि, महंगी फीस के कारण माता-पिता को बच्चों को स्कूल से निकालना पड़ रहा है और बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है।प्राइवेट स्कूल के फीस बढ़ाने पर रोक ना लगाई गई तो शिक्षा महंगी होने के कारण आम लोगों की पहुंच से दूर हो जायेगी।

Related Articles

हिन्दी English