ऋषिकेश : आम आदमी पार्टी (AAP) ने किया संजय सिल्सवाल को निलंबित, दो साल के लिए पार्टी से बाहर

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : उत्तराखण्ड में नयी नवेली पार्टी आम आदमी पार्टी आयी है. ऋषिकेश विधानसभा की बात करें तो ‘आप’ ने अपने एक कार्यकर्ता संजय सिल्सवाल को निलंबित कर दिया है दो वर्ष के लिए. पूर्व में प्रदेश प्रवक्ता व् मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी दी गयी थी उनको. अब संजय सिल्सवाल नाम के कार्यकर्ता को पार्टी विरोधी गतिविधि के चलते निलंबित कर दिया गया है, दो वर्ष के लिए. कुछ दिन पूर्व ऋषिकेश में संजय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी कई कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर. जिसमें कई आरोप लगाए गए थे आम आदमी पार्टी के ऋषिकेश विधानसभा के घोषित प्रत्याशी पर. साथ ही शीर्ष नेतृत्व पर भी सवाल उठाये गए थे. उसके बाद जिला अध्यक्ष अमित विश्नोई ने सख्त कार्रवाई करते हुए संजय को अनुशासनहीनता के मामले में पार्टी से निलंबित करने का पत्र जारी कर दिया है. चुनाव सर पर है ऐसे में इस तरह के निलंबन की कार्रवाई कहीं न कहीं पार्टी पर इसका असर पड़ सकता है.लेकिन बड़ा सवाल पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच यह भी घूम रहा है, प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय के साथ कई कार्यकर्ता थे बाकी पर कार्रवाई क्योँ नहीं ? अकेले संजय पर क्योँ ? सवाल बरकरार है. बहरहाल, अनुशाशनहीनता के मामले में संजय को पार्टी ने 2 साल के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

Related Articles

हिन्दी English