ऋषिकेश : खदरी इलाके में शर्पदंश से ग्रामीण खौफ में, एक दिन पहले महिला को कोबरा ने तो दूसरे ब्यक्ति को आज काटा

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : सांप से काटने की घटना दो दिन में दो घटनाओं से खदरी में खौफ में है ग्रामीण. 25 जुलाई की परसों रात को पूजा नाम की महिला को कोबरा ने बाइट कर दी. महिला को उपचार के लिए एम्स ले जाया गया. जहाँ उपचार जारी. बताया जा रहा महिला की हालात गंभीर बनी हुई है.

दूसरी घटना आज श्यामपुर क्षेत्र के लक्कड़ घाट में युवक को साँप ने डंस लिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरुषोत्तम त्रिपाठी 35 वर्ष,पुत्र लक्ष्मी कान्त त्रिपाठी निवासी जहाँगीर गंज अम्बेडकर नगर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।जो कि खदरी खड़क माफ स्थित लक्कड़ घाट में शेखर शर्मा की गौशाला में गायों की देख रेख का कार्य करते हैं।वीर वार की शाम लगभग पौने छह बजे गौशाला के गेट खोलकर बाहर जा रहे थे कि गेट पर बैठे साँप ने अचानक उनके कंधे के समीप पीठ पर सर्प दंश का शिकार होगये।उनके पारिवारिक रिश्तेदार राम नाथ मिश्रा जो कि वीरपुर में एक अन्य गौशाला का संचालन करते हैं. उन्होंने बताया कि सर्प दंश के बाद से प्रभावित अर्ध मूर्छित अवस्था में हैं।जिन्हें आनन फानन में प्राइवेट वाहन से ऋषिकेश एम्स ले जाया गया।जहाँ उनका उपचार चल रहा है।

ALSO READ:  उत्तराखंड सरकार ने 7 सदस्यों के पद पर दायित्व बांटे, ये हैं नाम

वनकर्मी मनोज कुमार ने बताया कि साँप की लंबाई लगभग एक मीटर से अधिक थी।साँप फारेस्ट कैट स्नैक प्रजाति का लगता है।पर्यावरण सचेतक एवं वन्यजीव जानकार विनोद जुगलान ने बताया कि फारेस्ट कैट स्नेक अधिक तर पेडों पर रहता है चिड़ियों के अंडे बच्चे इसका भोजन हैं।बहुत अधिक जहरीला नहीं होता है लेकिन हर व्यक्ति की इम्यूनिटी अलग अलग होती है इसलिए समय पर यदि उपचार न मिले तो व्यक्ति की जान को जोखिम रहता है।सर्पदंश के बाद तत्काल नजदीकी अस्पताल में जाना चाहिए।यदि अस्पताल दूर हो तो प्रभावित को सोने नहीं देना चाहिए।

ALSO READ:  हरिद्वार में बस चोरी हो गयी, लेकिन पुलिस ने २४ घंटे के अन्दर की बरामद...जानें चोर कौन निकला

उन्होंने कहा कि आजकल बरसात की वजह से वन्यजीवों का खतरा अधिक रहता है।ऐसे में घरों और गौशालाओं के समीप प्रकाश की समुचित व्यवस्था के साथ सात सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए।गौशालाओं के आसपास ब्लीचिंग पाऊडर का छिड़काव अवश्य करें।लेकिन कीटनाशकों को छोटे बच्चों की पहुँच से दूर रखें।गौरतलब है कि बीते दो दिनों में खदरी खड़क माफ ग्राम सभा में सर्प दंश की यह दूसरी घटना है।इससे पूर्व एक स्थानीय महिला पूजा रयाल को भी को भी शाम के वक्त कोबरा ने डँस लिया था।जिनका उपचार भी एम्स में चल रहा है।आपको बता दें, सांप के काटने पर पीड़ित ब्यक्ति वन विभाग से 15 हजार का मुवावजा ले सकता है. सम्बंधित दस्तावेज जैसे उस हॉस्पिटल की रिपोर्ट इत्यादि विभाग में जमाकर मुवावजा लेने का प्रावधान भी है.

Related Articles

हिन्दी English