ऋषिकेश :100 फुटी रोड पर हाथियों का दल पहुंचा सड़क पर, वन कर्मियों ने खदेड़ा जंगल की तरफ

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : 100 फुटि रोड पर हाथियों का एक दल अचानक सड़क पर पहुँच गया, शाम के समय तीन हाथियों का दल चंद्रभागा नदी की तरफ से जंगल की तरफ जाने लगा. ऐसे में ऋषिकेश-देहरादून रोड पर अचानक हाथियों का दल आ गया. इसकी सूचना जैसे ही रेंजर रविंद्र बेलवाल तक पहुंची उन्होंने अपनी टीम को मौके पर तुरंत भेजा. यह शाम को पांच बजे की घटना है. जिसमें गनमैन अनिल सिंह रावत, गनमैन संजय रावत, वाहन चालक जितेंद्र रावत ने हाथियों को जंगल की तरफ खदेड़ा. ट्रैफिक को किसी तरह बाधित नहीं होने दिया. आपोक बता दें, हाथियों की मूवमेंट होने से इस सड़क पर कई बार ट्रैफिक को रोक कर हाथियों के दल को सेफ पैसेज देना पड़ता है. वन कर्मी ऐसे समय पर अलर्ट रहते हैं और हाथी किसी पर हमला न कर दे, इसके लिए तैयार रहते हैं.

ALSO READ:  मुनि की रेती : नगर पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने रिबन काटकर तिरंगा मेला का विधिवत शुभारंभ किया

Related Articles

हिन्दी English