ऋषिकेश : ‘केरोसीन टैंकर’ में अचानक लगी आग, बालाजी बगीचे के सामने, मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : देहरादून रोड पर बालाजी के बगीचे के सामने एक कैरोसीन के टैंकर में अचानक आग लग गयी. तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया गया मौके पर. 3 फायर यूनिट मौके पर रवाना हुई और आग पर बड़ी मशक्क्त के बाद काबू पाया गया. 3 फायर यूनिट के द्वारा बुझाई गयी आग. दोपहर लगभग 2 बजे के आस-पास की घटना है. बालाजी बगीचे के सामने की घटना है यह. यहाँ पर वर्षों से रखा हुआ था टैंकर. बताया जा रहा है पुराना बचा हुआ तेल था टैंकर. तुरंत मौके पर जेसीबी बुलाई गयी ताकि टैंकर जमीन से बाहर निकाला जा सके. जैसे ही टैंकर को बाहर निकला गया उसमें से धु-धु कर आग की लपटें निकल रही थी. उसके बाद टैंकर में लगी आग बुझाई गयी.

ALSO READ:  पूर्व महानगर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय रावत हुए बागी

फायर ब्रिगेड की टीम में बीरबल सिंह, मोहन, चालक सुनील, संदीप, क़तर, शिव, सुधीर,नरेंद्र, जीतेन्द्र रहे मौजूद.

Related Articles

हिन्दी English