ऋषिकेश : पशुलोक बैराज से आगे चीला शक्ति नहर के पास एक छोटे हाथी (टेंपो) व बाइक की हुई टक्कर, एक गिरा नहर में एक घायल
ऋषिकेश : पशुलोक बैराज से आगे चीला शक्ति नहर (राजाजी नेशल पार्क) के पास एक छोटे हाथी (टेंपो) व बाइक की हुई टक्कर में एक ब्यक्ति नहर में गिर गया एक घायल है. घायल को नजदीकी हॉस्पिटल एम्स लाया गया है. SDRF इंस्पेक्टर कवीन्द्र सजवाण के मुताबिक़, बाइक में 2 व्यक्ति सवार थे जिसमें एक व्यक्ति नहर में गिर गया व दूसरा सड़क में चोटिल अवस्था में गिरा हुआ था. जिसे हॉस्पिटल [एम्स] भेज दिया गया है. एस डी आर एफ टीम व जिला पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है, सर्चिंग अभियान जारी है. अन्धेरा होने की वजह से अभी कुछ पता नहीं चल पाया है.
पुलिस के अनुसार दी जानकारी –
आज दिनांक 16.4.23 को शाम 07 बजे थाना लक्ष्मण झूला पर सूचना भी मिली कि चीला रोड पर किसी बाइक का एक्सीडेंट हो गया है इस सूचना पर तत्काल लक्ष्मणझूला पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि एक बाइक एवं विक्रम का एक्सीडेंट हो रखा है जिसमें बाइक सवार व्यक्ति घायल है जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया तथा जानकारी की तो पता चला कि बाइक चालक शिरीष शर्मा अपने दोस्त ऋषभ कश्यप के साथ आगरा से रविवार के दिन ऋषिकेश घूमने आए थे तथा आज हरिद्वार की ओर जा रहे थे पशुलोक बैराज से 500 मीटर आगे एक विक्रम चालक से उनका एक्सीडेंट हो गया जिसमें बाइक पर पीछे बैठा व्यक्ति ऋषभ गंगा नहर में गिर गया तथा पानी में बह गया विक्रम चालक को मौके पर ही पकड़ लिया गया है परिजनों को सूचना दे दी गई है मौके पर एसडीआरएफ एवं जल पुलिस की सहायता से रेस्क्यू अभियान चलाया गया परंतु ऋषभ का कोई पता नहीं चल पाया , रेस्क्यूअभियान जारी है आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।।