ऋषिकेश : परिवहन विभाग ऋषिकेश द्वारा एक दिवसीय संघन चैकिंग अभियान चलाया गया विभिन्न स्कूलों में संचालित स्कूल वाहनों के विरुद्ध

ख़बर शेयर करें -

ऋषीकेश : संभागीय परिवहन अधिकारी महोदय देहरादून के निर्देशों के अनुपालन में ऋषिकेश शहर क्षेत्रांतर्गत डी एस बी स्कूल, नेपालीफार्म, मंशादेवी फाटक, आईoडीoपीo एलo, छिदर्दरवाला, लालतपड, भानियावाला, रानीपोखरी आदि स्थानो पर विभिन्न स्कूलों में संचालित स्कूल वाहनों के विरूद्ध परिवहन विभाग ऋषिकेश द्वारा दिनांक 13 दिसंबर 2023, को एक दिवसीय संघन चैकिंग अभियान चलाया गया।

ALSO READ:  हरिद्वार में CM धामी ने भारतीय मजदूर संघ उत्तराखंड द्वारा आयोजित युवा कार्यकर्ता सम्मेलन एवं संघ के स्वर्णिम सत्तर वर्षों का समापन समारोह कार्यक्रम में शिरकत की

जिसके अन्तर्गत स्कूलों में संचालित विभिन्न प्रकार के वाहन जैसे बस, ओमनी बस, टैक्सी, मैक्सी आदि का स्कूल मानको के अनुरूप न होना, परमिट न होना, बिना टैक्स, लाईसेंस, फिटनेस, बिमा, फर्स्ट एड बाॅक्स,अग्निशमन यन्त्र, चालक का वर्दी मे न होना आदि विभिन्न अभियोगो में 12 वाहनों के चालान व अन्य 14 वाहनों का कुल 26 वाहनों के चालान भी किए गए, जिसमें 04 वाहनों को सीज किया गया। साथ ही स्कूलों में लगे वाहनो के वाहन स्वामियों/चालकों को निर्धारित नियमों के अनुसार ही वाहनों को संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त अभियान आगे भी समय-समय पर संचालित किए जाते रहेंगे।

ALSO READ:  बीकेटीसी उपाध्यक्ष विजय कपरवाण ने मंदिर कर्मी दिवंगत विक्रम रावत  के  परिजनों को सांत्वना दी  

Related Articles

हिन्दी English