ऋषिकेश : चलती स्कूटी में लगी आग, दो अन्य वाहनों को भी लिया चपेट में…जल कर तीनों राख

ऋषिकेश : गुरूवार को देहरादून रोड पर अचानक एक चलती स्कूटी में आग लग गयी. स्कूटी सवार ने कूद कर अपनी जान बचाई. जलती हुई स्कूटी सीधे दो वाहनों से टकराई. दोनों वाहनों को भी अपने चपेट में ले लिया. तीनों वाहनों में भीषण आग लग गयी. दुकानदारों ने दमकल को फ़ोन कर सूचना दी. दमकल की टीम मौके पर पहुंची. बमुश्किल आधा घंटे में आग पर काबू पाया गया. वाहन जलने की घटना में लाखों का नुक्सान बताया जा रहा है. स्कूटी सवार बाजार से नटराज चौकी की तरफ जा रहा था. जलने वाले वाहनों में एक SUV 700 और मैक्स जीप है.
दमकल के अनुसार, 6 जून को समय 14:34 बजे ऋषिकेश में नटराज चौक के समीप गाड़ियों में आग लगने की सूचना पर फायर सर्विस ने पहुंचकर, स्कूटी UK14-6221, मैक्स गाड़ी UK13TA-0139, महिन्द्रा xuv कार-UK07FQ-0096 में लगी आग फायर सर्विस यूनिटों द्वारा पंपिंग कर उक्त वाहनों में लगी आग को पूर्णरूप से बुझाया।