ऋषिकेश : खैरी कला में पीएम  जनमन (PM.JANMAN) योजना के अंतर्गत आदिम जनजाति बाहुल्य (बुक्सा एवम राजी) बाहुल्य के लिए बैठक का हुआ आयोजन, सरकारी, बीमा  योजनाओं की दी जानकारी 

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : खैरी कला में पीएम  जनमन (PM.JANMAN) योजना के अंतर्गत आदिम जनजाति बाहुल्य (बुक्सा  एवम राजी) बाहुल्य के लिए बैठक का हुआ आयोजन, सरकारी, बीमा  योजनाओं की दी जानकारी.शनिवार को  ग्राम सभा खैरी कला में पीएम  जनमन (PM.JANMAN) योजना के अंतर्गत आदिम जनजाति बाहुल्य (बुक्सा एवम राजी बाहुल्य के ग्राम पंचायतों मे विभिन्न  विभागीय योजनाओं से संबंधित प्रचार प्रसार हेतू गोष्ठी/बैठक/परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया.
इसके  अन्तर्गत  ग्राम पंचायत खैरी कला में  ग्राम प्रधान चन्द्रमोहन पोखरियाल की अध्यक्षता मे बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में खाद्य आपूर्ति विभाग से शिव मोहन भट्ट, डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक से ध्वजवीर सिंह, बाल विकास विभाग से सावित्री डूमोगा एवं कविता राणा, उद्यान विभाग से रचना, कृषि विभाग से सोहन पोखरियाल, ग्रामीण विकास से पंकज खन्ना, अब्दुल समद, प्रवीण आदि उपस्थित रहे. सभी लोगों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित उन सभी योजनाओं को जो विशेष कर बोक्सा  जाति के लोगों के लिए केंद्र सरकार द्वारा एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही है. उनके विषय में विस्तार पूर्वक  बताया एवं साथी प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए दो लोगों का पंजीकरण भी किया. ग्राम में विकास द्वारा बताया गया की 10 दिन के भीतर इन दोनों को प्रधानमंत्री आवास की पहली किस्त मिल जाएगी. कार्यक्रम इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री लीला सिंह. प्रेम सिंह,  राजू मदन, मोहन  प्रसाद, वेद प्रकाश, चंद्र प्रकाश, सोनू, नंदी देवी, कम्मो, केशो  देवी, सरोज देवी, बसंती देवी, सोनिया,  नंदराज आदि  लोग उपस्थित रहे.

Related Articles

हिन्दी English