ऋषिकेश : उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानियों की बैठक, बोले मुजफ्फरनगर कांड के दोषियो को सजा मिलना राज्य आन्दोलनकारियों की बड़ी जीत

ऋषिकेश : उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारियों/निर्माण सेनानियों की अहम बैठक हुई. निगम परिसर ऋषिकेश स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी हाल में. इस दौरान, बैठक में वक्ताओं ने कहा कि 30 साल बाद मुजफ्फरनगर कांड के दोषियो को सजा मिलना राज्य आन्दोलनकारियों की बहुत बड़ी जीत है. हम न्यायालय का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं. इस अवसर पर उत्तराखंड के बेबाग नेता स्वर्गीय हेमंती नंदन बहुगुणा जी की पुण्यतिथि पर बहुगुणा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. बैठक में सरकार से मांग करते हुए कहा गया कि 10% क्षैतिज आरक्षण, एक समान पेंशन, चिन्हीकरण, मूल निवास, भू कानून, परिसीमन तत्काल लागू किया जाए.राज्य आन्दोलनकारियों ने बैठक में यह भी कहा कि जिलाधिकारी देहरादून से जो राज्य आंदोलनकारी की मासिक पेंशन आती है उसमें जिला प्रशासन द्वारा उसमें लेट लतीफी के कारण कई राज्य आन्दोलनकारियों को विगत 6 माह से पेंशन नहीं मिली. जिससे राज्य आंदोलन कार्यों में रोष व्याप्त है.बैठक में मुख्य रूप से बलवीर सिंह नेगी गंभीर मेवाड़ डीएस गुसाईं चंदन सिंह पवार विक्रम भंडारी इरुक्कम पोखरियाल युद्धवीर चौहान सत्य प्रकाश ज़ख्मोला विशंभरदत डोभाल राजेंद्र कोठारी गुलाब सिंह रावत हरि सिंह नेगी बृजेश डोभाल महेंद्र बिष्ट बेताल सिंह धनाई उमेद सिंह नेगी प्रेम सिंह रावत यशोदा नेगी मुन्नी ध्यानी कुसुम लता शर्मा जयंती नेगी प्रेमा नेगी उर्मिला डबराल सटेश्वरी मनोरी यशोदा नेगी चैता कंडवाल सुशीला पोखरियाल कमला पोखरियाल कमला रौतेला सुशीला बिष्ट रूपा दशामाना रविंदर कौर शोभा बिजल्वान, हेमंत डंग, जगदंबा देवी सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे बैठक के अध्यक्षता चंदन सिंह पवार तथा संचालन डी एस गुसाईं ने किया.