ऋषिकेश : बैराज कॉलोनी में घर के अंदर दीवार में घुसा लंबा सांप, देखिये सांप की “जम्प” वीडियो में
ऋषिकेश : बैराज कॉलोनी में एक घर में सांप घुश गया. वहां से काल आयी रेंजर ललित मोहन सिंह नेगी के पास. उन्होंने तुरंत अपने टीम भेजी मौके पर. जिसमें वन बीत अधिकारी राजेश बहुगुणा और रेस्क्यू करने वाले कमल सिंह राजपूत थे.
वीडियो में देखिये सांप की छलांग———————->>>>>
दीवार अंदर एक सुराख था उसके अंदर घुस गया था यह सांप. धामन प्रजाति का सांप था यह.जैसे ही पकड़ा इसको कमल सिंह राजपूत ने, इसकी जम्प देखने लायक थी. कमल सिंह राजपूत के चेस्ट तक की लम्बाई तक यह जम्प कर रहा था. बैराज कॉलोनी गंगा नदी के किनारे बसी हुई है ऐसे में यहाँ पर वन्य जीव का ख़तरा हमेशा बना रहता है, कभी हाथी, तो कभी अजगर, कभी सांप कभी अन्य जीव यहाँ पर घुश जाते हैं. नजदीक नदी का इलाका और पास राजा जी टाइगर रिजर्व होने की वजह से खास तौर पर वन्य जीवों की आमद बनी रहती है यहाँ पर.
आखिर, कमल सिंह राजपूत ने इसको रेस्क्यू करने के बाद सीधे इसके अनुकूल वातावरण में जंगल में छोड़ कर आ गए. वहीँ घर वालों ने वन विभाग का शुक्रिया अदा किया समय पर पहुँचने के लिए और सकुशल रेस्क्यू करने के लिए.