ऋषिकेश : 100 फुटि रोड पर हाथियों का झुण्ड आया सड़क पर, वन बिभाग ने खदेड़ा ट्रैफिक रोक कर जंगल की तरफ (Video)

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : मंगलवार शाम को सौ फुटि रोड पर हाथियों का झुण्ड अचानक मुख्य सड़क पर आ गया. ऐसे में तुरंत वन कर्मी हरकत में आये और उन्होंने दोनों तरफ की ट्रैफिक को रोक कर हाथियों के झुण्ड को वन की तरफ खदेड़ा.

Video—देखिये हाथियों का झुण्ड->>

आपको बता दें हाथियों का झुण्ड इस क्षेत्र में अक्सर सड़क पर आ जाते हैं. एक तरफ चंद्रभगा नदी एक क्षेत्र होने की वजह से और दूसरी तरफ राजा जी टाइगर रिजर्व का जंगल होने की वजह से हाथियों के लिए पसंदीदा जगहों में से एक है यह क्षेत्र.ऐसे में ऋषिकेश-देहरादून-एयरपोर्ट वाला यह मार्ग काफी ब्यस्त रहता है. आजकल चार धाम यात्रा और पर्यटन सीजन होने की वजह से ट्रैफिक काफी रहता है. ऐसे में अक्सर हाथियों की आमद होने से कहीं न कहीं ख़तरा बना रहता है. वन कर्मी गश्त करते हुए अक्सर दिन रात में दिखाई देते हैं इस क्षेत्र में. मंगलवार शाम 4 :40 बजे लगभग अचानक झुडं दिखाई दिया वन कर्मियों को. झुण्ड में छोटे बच्चे भी थे ऐसे में ख़तरा बना रहता है हाथी कभी भी किसी पर भी हमला कर सकता है. लेकिन वन कर्मी सतर्क थे.

ALSO READ:  भाजपा जिला उपाध्यक्ष रोमा सहगल को नहीं मिला टिकट, बागी बन निर्दलीय किया नामांकन

ड्यूटी के दौरान वन दरोगा अशोक कुमार, गनमैन अनिल सिंह रावत और चालाक जीतेन्द्र रावत की टीम ने शानदार काम किया. ट्रैफिक को भी रोके रखा और हाथियों को सुरक्षित जाने दिया वन की तरफ.

ALSO READ:  भवाली में विधायक सरिता आर्य ने किया भाजपा के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

Related Articles

हिन्दी English