ऋषिकेश : 11 हाथियों का झुण्ड आया 100 फूटी रोड पर, चौकस वन विभाग ने ट्रैफिक रुकवा कर खदेड़ा जंगल की तरफ

ऋषिकेश : शुक्रवार देर शाम हाथियों का एक झुण्ड अचानक आ गया देहरादून-ऋषिकेश मुख्य मार्ग पर. समय लगभग शाम के 8 बजकर 15 मिनट के लगभग की बात है. बैरियर पर चौकस तैनात वन कर्मियों को जैसे ही भनक लगी हाथियों के मूवमेंट की तुरंत उन्होंने 100 फूटी रोड पर ट्रैफिक रोका ताकि किसी को हाथी नुक्सान न पहुंचा पाए.
वीडियो देखिये—
वन कर्मियों के अनुसार, झुण्ड में बताया जा रहा है 4 बच्चे थे शामिल और बाकि बयस्क हाथी और हथिनी. जब बच्चे साथ में होते हैं झुण्ड में तो हाथी या हथिनी हमलवार अक्सर हो जाते हैं. इस समय देहरादून-ऋषिकेश रोड पर काफी ट्रैफिक रहता है. ऑफिस आने जाने वाले लोग अवागमन करते हैं साथ ही एयरपोर्ट से आने जाने वाले लोग भी इसी सड़क मार्ग से आते-जाते हैं. ऐसे में बैरियर पर तुरंत वन कर्मी चौकस थे लगातार गश्त जारी थी उनकी. वन कर्मियों ने तुरंत दोनों तरफ से ट्रैफिक रोक कर हाथियों के झुण्ड को खदेड़ा जंगल की तरफ. पिछले कुछ दिनों की बात करें तो हाथी इस क्षेत्र में लगातार दस्तक दे रहा है. झुण्ड का झुण्ड सड़क पर आ जाता है. फिर जंगल की तरफ चल देता है. दूसरी तरफ नदी है चंद्रभागा. जहाँ हाथी पानी पीने आते हैं. यह झुण्ड देर शाम लगभग 8:15 बजे निकला. ऐसे में बहुत सतर्कता से वन कर्मियों को रहना पड़ता है क्योँकि अँधेरा रहता है दोनों तरफ से, ऐसे में जंगल है कब हाथी, लेपर्ड या अन्य जंगली जानवर आ जाये हमला कर दे पता नहीं होता है.
वहीँ वन विभाग की तरफ से जो स्टाफ रहा उसमें गन मैन अनिल रावत और विनोद सेमवाल, सोहन सिंह और चालक जितेंद्र रावत शामिल थे.